Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 3, 2025

भारत में कोरना के नए संक्रमितों में लगातार बढ़ोत्तरी, उत्तराखंड में किशोरों के टीकाकरण को लेकर सीएम का दावा फ्लाप

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। नए मामलों में 12.5 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। सोमवार 10 जनवरी की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 179723 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस अवधि में 146 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है। अब तक देश में कुल 483936 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हो चुकी है। भारत में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 35707727 हो गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 7 लाख पार हो चुकी है। अभी 723619 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों आंकड़े पर गौर करें तो पिछले 24 घंटे में 46569 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 34500172 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 1352717 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 691575352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं, देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4033 हुई। महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन के सबसे ज़्यादा 1216 और 529 मामले हैं। ओमिक्रोन के 4033 मरीजों में से 1552 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं। इस दिन पहले तक देश में ओमिक्रॉन के कुल 3623 मामले थे।
पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में रविवार नौ जनवरी को कोरोना के 159632 नए मामले और 327 लोगों की मौत, शनिवार आठ जनवरी को कोरोना के 141986 नए मामले और 285 लोगों की मौत, शुक्रवार सात जनवरी को कोरोना के 117100 नए मामले और 302 मरीजों की मौत, गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत, बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार चार जनवरी को कोरोना के 37379 नए केस और 124 लोगों की मौत, सोमवार तीन जनवरी को कोविड-19 के 33750 नए मामले और 123 लोगों की मौत हुई थी।
उत्तराखंड में कोरोना से एक की मौत, एक्टिव केस चार हजार पार
उत्तराखंड में कोरोना का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं, दो दिन बाद फिर से देहरादून में एक मरीज की कोरोना से जान चली गई। कोरोना के टीकाकरण को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का दावा फिर से फ्लाप हो गया। पहले उन्होंने दावा किया था कि 31 दिसंबर तक सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगा दी जाएगी। अभी भी वैक्सीनेशन पूरा नहीं हुआ है। वहीं, राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत तीन जनवरी से 15 से 17 साल के किशोरों का टीकाकरण प्रदेश भर में शुरू किया गया था। इसके उद्घाटन के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दावा किया था कि एक सप्ताह में प्रदेश के 15 से 18 वर्ष तक के सभी 06 लाख 28 हजार किशोरों का टीकाकरण किया जायेगा। ये दावा भी आज ठीक एक सप्ताह होने पर फ्लाप साबित हुआ। दैनिक टीकाकरण की रिपोर्ट में अब तक कुल 294480 किशोरों को कोरोना के टीके लगाए गए। यानी उन्होंने जो संख्या बोली थी, उसके आधे को भी अब तक टीके नहीं लग पाए।
उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। रविरार नौ जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1413 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले शनिवार आठ जनवरी को 1560 नए संक्रमित मिले थे। एक दिन पहले शुक्रवार सात जनवरी को 814 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार को 642 केंद्रों में 30303 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

2022.01.09 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7424 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 350885 हो गई है। इनमें से 332655 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 482 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 4118 हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7424 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.12 फीसद है। रिकवरी रेट 94.80 है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Získat tipy a triky pro zlepšení vašeho života! Zde najdete užitečné rady pro vaření, přírodní léčení a zahradničení. Buďte inspirativní a objevte nové způsoby, jak využít svůj čas a zdroje efektivněji. S našimi články se naučíte, jak si užívat život plněji a s radostí! Ochrana angreštových plodů: Jak jsem rychle vyřešil problém Salát s trubačem, brambory Dárci, červi ve třešních už : "Mšice Příprava lahodného bavorského salátu - ideální Užitečné tipy pro vaši zahradu a kuchyni: Objevte nové recepty, lifestylové triky a rady pro údržbu zahrady. Vše, co potřebujete vědět pro zdravý a šťavnatý zahradní obdělek.