ओमिक्रॉन वैरिएंट को हल्के में लेने की मत करें भूल, अब हो चुका है जानलेवाः WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन दुनियाभर में लोगों की जान ले रहा है और इसे हल्का समझकर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि रिकॉर्ड संख्या में लोग नए वेरिएंट के शिकार हो रहे हैं। कई देशों में इसकी रफ्तार डेल्टा वेरिएंट से भी तेज है। इसका अर्थ है कि अस्पताल तेजी से भर रहे हैं। टेड्रोस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ओमिक्रॉन डेल्टा की तुलना में कम गंभीर जरूर लग रहा हो। खासकर टीका ले चुके लोगों में।
उन्होंने कहा कि हालांकि, इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है इसे हल्के वैरिएंट के रूप में वर्गीकृत किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पहले के वेरिएंट्स की तरह ही, ओमिक्रॉन लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है और यह लोगों को मार रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तव में मामलों की सुनामी इतनी बड़ी और तेज है कि यह दुनियाभर में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भारी पड़ रहा है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी कोविड-19 के आंकड़ों के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर 27 दिसंबर से दो जनवरी के सप्ताह के दौरान इससे पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के नए मामलों में 71 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई।
भारत में कोरोना की स्थिति
भारत में एक बार फिर से कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है और ये आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है। वहीं, ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। मौत के आंकड़ों ने भी चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में गुरुवार को छह और उत्तराखंड में तीन संक्रमितों की कोरोना से जान चली गई। शुक्रवार सात जनवरी की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117100 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 302 मरीजों की मौत हुई है। भारत में अब कोरोना के कुल 35226386 केस दर्ज हो चुके हैं। देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 371363 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 30836 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 34371845 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 302 मौतों के बाद अब तक देश में कोविड से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 483178 हो गई है। रिकवरी रेट 97.57% पर चल रहा है। देश भर में पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 94,47,056 डोज दी गई हैं और देश में अब तक कुल 1,49,66,81,156 डोज दी जा चुकी हैं।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में गुरुवार छह जनवरी को 90928 नए कोविड-19 के मामले और 325 लोगों की मौत, बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार चार जनवरी को कोरोना के 37379 नए केस और 124 लोगों की मौत, सोमवार तीन जनवरी को कोविड-19 के 33750 नए मामले और 123 लोगों की मौत, रविवार दो जनवरी को कोरोना के 27553 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 284 मृत्यु हुई। शनिवार एक जनवरी को 22775 नए कोरोना संक्रमित और 406 लोगों की मौत, शुक्रवार 31 दिसंबर को कोविड-19 के 16764 नए केस और 220 मरीजों की मौत हुई थी।
तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन के केस
भारत में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार की सुबह तक देश में ओमिक्रॉन के 377 नए मामले सामने आए हैं, जिनसे कि इस नए वेरिएंट के केसों का आंकड़ा बढ़कर 3,007 हो गया है। वहीं, इससे अब तक 1,199 मरीज़ ठीक हो चुके हैं। गुरुवार तक देश में ओमिक्रॉन के 2,630 मामले थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।