भारत में कोरोना के नए संक्रमित 90 हजार के पार, उत्तराखंड में एक्टिव केस हुए एक हजार
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/01/आरटीपीसीआर-2.png)
गुरुवार छह जनवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 90928 नए कोवि-19 के मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है। एक दिन पहले बुधवार को 58097 नए कोरोना केस रिपोर्ट हुए थे।देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा 482876 पर पहुंच गया है। देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 285401 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 19206 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं, अब तक कुल 34341009 लोग कोरोना को हारकर जंग जीतने में कामयाब रहे। रिकवरी रेट मौजूदा समय में 97.81 प्रतिशत पर आ गया है। देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक लोगों को वैक्सीन की कुल 1486780227 खुराकें दी जा चुकी हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए 9125099 डोज भी शामिल हैं। बुधवार के दौरान 14,13,030 टेस्ट किए गए।
पिछले सात दिनों के आंकड़े
देश में बुधवार पांच जनवरी को कोरोना के 58097 नए केस और 534 लोगों की कोरोना से मौत, मंगलवार चार जनवरी को कोरोना के 37379 नए केस और 124 लोगों की मौत, सोमवार तीन जनवरी को कोविड-19 के 33750 नए मामले और 123 लोगों की मौत, रविवार दो जनवरी को कोरोना के 27553 मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 284 मृत्यु हुई। शनिवार एक जनवरी को 22775 नए कोरोना संक्रमित और 406 लोगों की मौत, शुक्रवार 31 दिसंबर को कोविड-19 के 16764 नए केस और 220 मरीजों की मौत, गुरुवार 30 जनवरी को कोरोना के 13154 नए मामले और 268 मरीजों की मौत हुई थी।
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता
देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों ने देश की चिंताएं बढ़ा दी हैं। अधिक संक्रामक माने जा रहे ओमिक्रॉन वैरिएंट के भारत में कुल मामले बढ़कर 2630 हो गए हैं। हालांकि, मामूली राहत की बात यह है कि अब तक 995 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना का यह नया वेरिएंट 26 राज्यों में पांव पसार चुका है। दिल्ली (465) और महाराष्ट्र (797) में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले अब तक सामने आए हैं।
जिन 26 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले रिपोर्ट हुए हैं, उनमें महाराष्ट्र (797) केस के साथ शीर्ष पर है. दूसरे पर दिल्ली (कुल केस- 465) का नंबर है. इसके अलावा, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204, तमिलनाडु में 121, तेलंगाना में 94, , हरियाणा में 71, ओडिशा में 60, उत्तर प्रदेश में 31, आंध्र प्रदेश में 28, पश्चिम बंगाल में 20, मध्य प्रदेश में 9, उत्तराखंड में 8, गोवा में 5, मेघालय में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, अंडमान एंड निकोबार में 2, असम में 2, पुडुचेरी पंजाब में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 एक मामले सामने आए हैं।
उत्तराखंड में नए संक्रमित पांच सौ के पार
उत्तराखंड में कोरोना का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है। नए संक्रमितों की संख्या पांच सौ के पार रही। वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर एक हजार हो गए। राहत की बात ये रही कि किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। अब मात्र रुद्रप्रयाग जिला ही कोरोनामुक्त हैं। उत्तराखंड में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। बुधवार पांच जनवरी की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 505 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले मंगलवार चार जनवरी को 310 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 1322 केंद्रों में 96321 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
उत्तराखंड में कोरोना की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
2022.01.05 Health Bulletin
अब तक कुल 7420 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 346468 हो गई है। इनमें से 331628 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 119 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 654 से बढ़कर एक हजार हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7420 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 फीसद पर स्थिर है। रिकवरी रेट 95.82 से घटकर 95.72 हो गया है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।