कमर्शियल गैस उपभोक्ताओं को मिली राहत, नए साल में दामों में हुई कटौती, अब हुआ इतना रेट
नए साल 2022 की शुरुआत कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी रही। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी है।
इससे पहले पिछले साल दिसंबर महीने में इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में सौ रुपये की वृद्धि की गई थी। आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उस वक्त कोई बदलाव नहीं किया गया था।
अब इतने का हुआ सिलेंडर
इंडियन ऑयल द्वारा कमर्शियल सिलेंडर के भाव में की गई 100 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2077 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1951 रुपये हो गई है।
डोमेस्टिक एलपीजी के रेट
डॉमेस्टिक एलपीजी की कीमत में अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखरी बार पिछले साल अक्टूबर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव बढ़ाए गए थे। दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 पैसे है। कोलकाता में घरेलू एलपीजी 926 रुपये का मिल रहा है। चेन्नई में डॉमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये और उत्तराखंड में 919 रुपये में मिल रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।