टर्मिनेटर सीरीज के हीरो और हॉलीवुड स्टार अर्नोल्ड श्वार्जनेगर पहले ही मना लिया क्रिसमस, 25 लोगों को दिए घर

View this post on Instagram
इन फोटो में उन्होंने बताया है कि 25 बेघर लोगों को उन्हें घर मुहैया कराए हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए हॉलीवुड के सुपरस्टार ने लिखा है कि-आज, मैंने क्रिसमस कुछ जल्दी ही मना लिया। जिन 25 घरों को मैंने बेघर बुजुर्गों के लिए दान किया था, वे यहां लॉस एंजेलिस में स्थापित किए गए थे। अपने नायकों के साथ कुछ समय बिताना और उनके नए घरों में उनका स्वागत करना शानदार रहा।
अर्नोल्ड ने इस काम में उनकी मदद करने वाले लोगों का आभार जताया है। उन्होंने लिखा है कि-हमने साबित कर दिया कि जब हम सब मिलकर काम करेंगे तो हम किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इस तरह अर्नोल्ड की क्रिसमस के मौके पर इस नेक काम के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।