शहीदों के सम्मान में उत्तराखंड कांग्रेस निकालेगी वीर ग्राम प्रणाम यात्रा, 19 दिसम्बर से होगी शुरूआत
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी देश के महान शहीदों को नमन करने के अपने अभियान में आगे बढ़ाते हुए अब राज्य भर में वीर ग्राम प्रणाम यात्रा आयोजित कर रही है। इसके तहत देश के महान शहीदों को नमन किया जाएगा।

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल कल शहीद जनरल विपिन्न रावत के ग्राम सैण पौड़ी जनपद में वीर ग्राम प्रणाम यात्रा निकालेंगे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल शहीद जनरल बीसी जोशी के गांव दन्या जिला अल्मोड़ा से यात्रा का नेतृत्व करेंगे। वह स्वयं जिला देहरादून में ग्राम कौलागड़ में प्रातः साड़े ग्यारह बजे शहीद नीरज थापा के गांव में वीर ग्राम प्रणाम यात्रा निकाल कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रणाम करेंगे।
धस्माना ने कहा कि देश की सेना का सैनिक भारतीय सेना का सिपाही होता है किसी पार्टी का नहीं है। इसलिए सभी का उनको आदर सम्मान व शहीद को श्रध्दांजलि देने का कर्तव्य भी है और अधिकार भी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस अभियान से भाजपा समेत वे सभी लोग परेशान हैं, जो शहीदों व सेना के नाम पर राजनीति चमकाने का काम करते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।