सूर्या की फिल्म जय भीम आइएमडीबी की रेटिंग में टॉप पर, देखें सूची, अभिनेता ने इस तरह जाहिर की खुशी
आइएमडीबी (www.imdb.com) फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्रोत है। आईएमडीबी ने 2021 की टॉप रेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है।
आइएमडीबी (www.imdb.com) फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया का सबसे लोकप्रिय स्रोत है। आईएमडीबी ने 2021 की टॉप रेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है। इसमें साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ टॉप पर रही है। वहीं, ‘एस्पिरेंट्स’ और ‘ढिंडोरा’ ने साल की सबसे लोकप्रिय सीरीज़ की लिस्ट को लीड किया है। लिस्ट IMDb पर पेज व्यूज़ के आधार पर बनाई जाती है। इसके लिए एक फिल्म या शो को 1 जनवरी से 29 नवंबर के बीच रिलीज़ किया जाना चाहिए और इसकी औसत IMDb उपयोगकर्ता रेटिंग 6.5 या उससे ज्यादा होनी चाहिए। आपको बता दें कि इन लिस्टों के कई नाम अमेज़न प्राइम वीडियो पर जारी किए गए थे, क्योंकि अमेज़न IMDb का ओनर है।जय भीम के टॉप पर रहने पर सूर्या ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता और निर्माता के रूप में, ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपके सामने ऐसी घटनाएं आती हैं जो आपको झकझोर कर रख देती हैं। ‘जय भीम’ ऐसा ही एक अनुभव रहा है। एक ऐसी फिल्म जिसका हिस्सा बनकर मुझे बेहद गर्व है। यह इमोशंस और ड्रामा के बेहतरीन मिश्रण के साथ मजबूरी और सामाजिक परिवर्तन की कहानी बताती है।
उन्होंने कहा कि सभी वर्गों, आलोचकों और दर्शकों से समान रूप से मिल रहे प्यार और प्रशंसा को देखकर बहुत खुशी होती है। मुझे खुशी है कि ‘जय भीम’ प्रतिष्ठित आईएमडीबी टॉप रेटेड मूवीज ऑफ 2021 का हिस्सा है और मैं अपने शुभचिंतकों और दर्शकों को उनके वोट के लिए दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। इस तरह की प्रतिक्रिया अच्छी कहानियों में हमारे विश्वास और उन्हें जीवंत करने की आवश्यकता पर मुहर लगाती है। ‘जय भीम’ को 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में ले जाने के लिए प्राइम वीडियो का धन्यवाद।
ये है टॉप रेटिंग
1. जय भीम, 2. शेरशाह, 3. सूर्यवंशी, 4. मास्टर, 5. सरदार उधम, 6. मिमी, 7. कर्णन, 8. शिद्दत, 9. दृश्यम 2, 10. हसीन दिलरूबा।
‘जय भीम’ 90 के दशक में तमिलनाडु में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इसकी कहानी एक वकील की है जो गरीब और दबे-कुचले इरुलर समाज के लोगों के सपोर्ट में आकर खड़ा होता है जो पुलिस की प्रताड़ना का शिकार होते हैं। यह फिल्म तमिल के अलावा हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया गया है और दर्शकों को यह काफी पसंद आई है।





