दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में दहशत का ब्लास्ट, पहले चली थी गोलियां, अब हुआ धमाका, दो लोग मामूली जख्मी
दिल्ली में रोहिणी कोर्ट ही दहशत का पर्याय बनती जा रही है। दो माह पहले कोर्ट में फायरिंग की घटना हुई थी। अब आज गुरुवार की सुबह एक धमाके की आवाज से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। इस घटना में दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग के 6 फायर वाहन घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा दल बल के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंचे। वहां पहुंचते ही पुलिस की टीम ने घटना की जांच करनी शुरू कर दी। ब्लास्ट के बाद लोगों ने गोली चलने की अफवाह फैला दी। इसके कारण पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की जांच के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए हैं।
वहीं दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम भी ब्लास्ट की जांच लिए रोहिणी कोर्ट पहुंची है। गौरतलब है कि 24 सितंबर को में हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में हत्या की घटना को अंजाम दिया था। गोलीबारी में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें दो बदमाश शामिल थे। यह घटना कोर्ट रूम नंबर 207 में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने हमलावरों को घटनास्थल पर ही ढेर कर दिया था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।