बीजेपी संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी-अपने में परिवर्तन लाएं सांसद, नहीं तो अपने आप हो जाएगा परिवर्तन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सत्र के दौरान सांसदों की गैरहाजिरी पर सख्त रुख अख्तियार किया है। साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसदों को एक तरह से चेतावनी भी दी।
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच बुलाई गई बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के सांसद शामिल हुए। संसद में सरकार के खिलाफ विपक्ष की रणनीति को देखते हुए बीजेपी संसदीय दल की बैठक की भूमिका अहम मानी जा रही है। पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों को कई सुझाव दिए और कहा कि इसके लिए बार-बार कहने की जरूरत नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि सदन में आप उपस्थित रहें। आप सब अपने में परिवर्तन लाइए, नहीं तो समय पर परिवर्तन हो जाता है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष के निलंबित 12 सांसद माफी मांग लें तो हम उनको सदन में वापस लेने में देर नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश का 14 दिसंबर को पालन करूंगा, जब काशी में रहूंगा। उस दिन मैं बनारस के सभी पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करूंगा।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सांसदों को निर्देश दिया कि सत्र के समापन के बाद आप सबको अपने-अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और अन्य पदाधिकारियों के साथ चाय पर चर्चा करनी चाहिए। पीएम मोदी ने सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे खेल अभियान को केवल एक महीने में ही खत्म नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि हर महीने अलग-अलग खेल का आयोजन करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय दल की मीटिंग में कहा कि आप सब अपने-अपने क्षेत्र में यहीं रहकर लोगों के काशी कार्यक्रम को बेहतर ढंग से देखने की व्यवस्था करें।
पीएम ने कहा कि 13 दिसंबर को काशी जा रहा हूं। चूंकि संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए सभी सांसदों को वहां नहीं आने के लिए कहा गया है। सांसदों को संसद में रहना चाहिए। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने संसद में गैरहाजिर रहने वाले सांसदों को कड़ी नसीहत दी है। पीएम मोदी ने कहा कि सभी सांसद पूरे समय सदन में मौजूद रहें और ये बात हर बार बोलना ठीक नहीं है। सबकी जिम्मेदारी है कि वो सदन में रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।