कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र की तैयारी का तीसरा चरण शुरू, दो राज्यों की 35 सदस्यीय टीम 70 विधानसभाओं में करेगी दौरा
कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र तैयारी के तीसरे चरण को गुरुवार से प्रारंभ कर दिया है। राजस्थान व छत्तीसगढ़ की 35 सदस्यीय टीम 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर समाज के विभिन्न तबकों से सुझाव लेगी। जनता की अपेक्षाओं के अनुसार घोषणापत्र तैयार होगा। प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय सिंह, घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष नवप्रभात ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जनता के विचारों के आधार पर घोषणापत्र बनेगा। जनता के सुझाव पर सरकार चलेगी। उसका रोड मैप तैयार कर रहे हैं। 35 टीम में राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सदस्य शामिल हैं। साथ ही हर विधानसभा के पांच सदस्य शामिल हैं। वे स्थानीय सदस्य लोगों से मिलाने का काम करेंगे। टीम को स्थानीय स्तर पर सहयोग करेंगे। इनकी राय से ही घोषणापत्र तैयार होगा।
उन्होंने कहा कि बीस साल में पांचवा चुनाव है, इसमें हमारी तैयारी जनता की इच्छा को सर्वोपरी रखते हुए की जा रही है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से हमारा प्रयास है कि चुनावी घोषणापत्र में इस राज्य की आमजन की भावनाएं समायोजित हो। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, मनीष खंडूड़ी भी उपस्थित थे। इसके बाद गुरुवार की शाम चार बजे सारी टीमें अपने अपने क्षेत्र में लिए रवाना हो गई।




