फिर विवादों में आए भाजपा विधायक चैंपियन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ कर दी अभद्र टिप्पणी, आडियो हुआ वायरल
बार बार विवादों ने रहने वाले भाजपा के नेता एवं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर से विवादों की सुर्खियां बन गए हैं। इस बार वह किसी विपक्षी के कारण नहीं, बल्कि अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता के खिलाफ टिप्पणी करते सुनाई दे रहे हैं।
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवादों से नाता रहा है। किसी न किसी मामले को लेकर वह हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। कभी लक्सर विधायक संजय गुप्ता से बातचीत को लेकर उनका आडियो वायरल होने तो कभी तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो वायरल हो चुका है। वहीं, भाजपा के विधायक देशराज कर्णवाल के साथ भी उनका विवाद काफी लंबे समय तक चला। यही नहीं, उनका उत्तराखंड प्रदेश के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो भी वायरल हुआ था। उनकी इन हरकतों से अजीज आकर पार्टी ने उन्हें निष्कासित भी कर दिया था। फिर उनकी ओर से गलती मानने के बाद निष्कासन वापस लिया गया।
अब दावा किया जा रहा है कि इस बार विधायक का फोन पर बातचीत करने का जो आडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है, उसमें वह किसी से बातचीत करते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह आडियो वायरल होने के बाद अब एक बार फिर से उनकी मुश्किलें बढ़नी तय है। इस जब मीडिया के लोगों ने उनसे संपर्क करना चाहा तो वह किसी को इस टिप्पणी को लेकर उपलब्ध नहीं हुए। वहीं, इस संबंध में भाजपा पदाधिकारी किसी प्रकार की जानकारी होने से मना कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।