भारत में विज्ञान का इतिहास विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होगा कल, ये देंगे व्याख्यान
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकास्ट) तथा वैली आफ वर्ड्स (वीओडब्लू) के संयुक्त तत्वावधान में कल देहरादून स्थित विज्ञान धाम झाझरा में "भारत में विज्ञान का इतिहास" विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कल राष्ट्रीय स्तर के पीएफसी अवार्ड्स की घोषणा भी की जाएगी। इस वर्ष के आयोजनों में बच्चों को केंद्र में रखा गया है। प्रेसवार्ता में यूकास्ट के महानिदेशक डा राजेंद्र डोभाल ने बताया कि भारत में विज्ञान का इतिहास विषय पर होने वाले सेमिनार में टीआईएफआर मुंबई के प्रोफेसर मयंक वाहिया, जेएनयू के प्रोफेसर दीपक कुमार, प्रख्यात विज्ञान संचारक एवं नेहरु फैलो दिनेश शर्मा, तथा आईआईटी गांधीनगर के प्रोफेसर आलोक कानूनगो के व्याख्यान होंगे। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार का पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा कंसल्टेंट डा सीएम नौटियाल संलालन संचालन करेंगे। इस अवसर पर आगामी साइंस सिटी देहरादून सलाहकार जीएस रौतेला, यूकास्ट व वैली आफ वर्ड्स के अधिकारी उपस्थित थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।