Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 3, 2025

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 के कप्तान, कोहली को आराम, इंडिया-ए का भी एलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया। टी20 टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया गया। टी20 टीम का नया कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया एक टीम का भी एलान कर दिया गया।
भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली को 17 नवंबर से भारत के जयपुर में शुरू होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है। चोटों से परेशान रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है। टी20 विश्व कप में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहने के बाद हार्दिक को टीम से बाहर कर दिया गया है।
रुतुराज श्रीलंका सीरीज के दौरान भारत की ओर से पदार्पण कर चुके हैं। सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है। टी20 विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रहे श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है। रोहित की नियुक्ति महज औपचारिकता थी, जबकि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लोकेश राहुल उप कप्तान होंगे। तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और आलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी इस श्रृंखला से आराम दिया गया है।
ये है 16 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
इंडिया की ए टीम का एलान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के साथ-साथ चयनकर्ताओं ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी इंडिया-ए का ऐलान किया है। इस टीम में ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे। इंडिया-ए टीम में 14 खिलाड़ी चुने गए हैं। उसका कप्तान गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा इस टीम में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी मौका मिला है, जो हाल ही में आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम
प्रियांक पांचाल, पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, इशान पोरेल और अरजान नागवासवाला।
पृथ्वी शॉ नहीं पांचाल बने इंडिया-ए के कप्तान
बता दें इंडिया-ए टीम में बेहद ही दिलचस्प चीज देखने को मिली है। चयनकर्ताओं ने पृथ्वी शॉ की बजाए गुजरात के बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को कप्तान बनाया है। 31 साल के पांचाल बेहद ही अनुभवी बल्लेबाज हैं। ये खिलाड़ी 98 फर्स्ट क्लास मैचों में 6891 रन बना चुका है। पांचाल का औसत 45.63 है और उनके बल्ले से 24 शतक निकल चुके हैं। इसके अलावा पांचाल ने 40.19 की औसत से 2854 लिस्ट ए रन भी बनाए हैं।
इंडिया-ए के साउथ अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
इंडिया-ए साउथ अफ्रीका दौरे पर 4 दिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाएंगे और सभी मैट ब्लूमफोंटेन में होंगे। पहला मैच 26 नवंबर से शुरू होगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर और तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर से शुरू होगा।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page