राज्य स्थापना दिवस पर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, भाजपा और कांग्रेस से पूछे 21 सवाल, 9 नए विधानसभा प्रभारी घोषित
उत्तराखंड प्रदेश के 21वें स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस पर 21 सालों में प्रदेश को गर्त में धकेलने को लेकर हल्ला बोला। आप कार्यकर्ताओं ने दोनों दलों से 21 सवाल पूछे। आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य में दोनों ही दलों की सरकारों ने बारी बारी से राज किया और आज भी बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, मूलभूत जरूरतों को लेकर उत्तराखंड के लोग परेशान हैं।
राजपुर रोड विधानसभा के अंतर्गत आप पार्टी के कार्यकर्ता घंटाघर पहुंचे। जहां उन्होंने आंदोलन के प्रणेता इन्द्रमणि बडोनी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बीजेपी कांग्रेस से पिछले 21 सालों में उत्तराखंड को लेकर 21 सवाल पूछे । इस दौरान राजपुर विधानसभा प्रभारी डिंपल सिंह ने स्थापना दिवस की बधाई दी। साथ ही बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। रायपुर विधानसभा के अंतर्गत सहस्त्रधारा क्रासिंग में आप की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया, कैंट विधानसभा में निरंजनपुर मंडी चौक में आप कार्यकर्ताओं ने आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान उपमा अग्रवाल आदि कई कार्यकर्ता दौरान मौजूद रहे।
इसी तरह धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत बंजारावाला के बंगाली कोठी चौक पर शहीद स्मारक में जाकर शहीदों को नमन करते हुए आज 21 सवालों के जवाब सरकार से मांगे। इस दौरान आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि आज एक और जहां राज्य बनने खुशी का दिन है तो साथ ही उत्तराखंड वासियों के लिए ये दिन विकास के नाम पर सोचने का दिन है। उनके साथ युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, सुशील सैनी, रविन्द्र पुंडीर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आप कार्यकारी अध्यक्ष चौहान ने घोषित किए 9 नए विधानसभा प्रभारी
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी राजीव चौधरी और कार्यकारी अध्यक्ष अनंत राम चौहान ने आप प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में राज्य स्थापना दिवस की पूरे प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान आप कार्यकारी अध्यक्ष ने स्थापना दिवस के मौके पर 9 नए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा भी की । इस दौरान अनंतराम चौहान के कहा कि पार्टी का विस्तार प्रदेश में बड़ी तेजी से हो रहा है और लगातार पार्टी संगठन की मजबूती के साथ ही अपनी विधानसभाओं को भी मजबूत कर रही है। इससे पहले पार्टी द्वारा 22 विधानसभा प्रभारी बनाए थे। अब तक पार्टी ने कुल 31 विधानसभा प्रभारी बना दिए हैं।
ये बनाए गए विधानसभा प्रभारी
गुड्डू लाल-थराली विधानसभा
एडवोकेट सूरत सिंह रौतेला-नरेंद्र नगर विधानसभा
प्रवीन बंसल-विकासनगर विधानसभा
बबिता चंद-गंगोलीहाट विधानसभा
सुरेश चंद्र बिष्ट-सल्ट,विधानसभा
राजेश बिष्ट- लोहाघाट,विधानसभा
नैनीताल विधानसभा-डॉक्टर भुवन चंद्र आर्य
समित टिक्कू-हल्द्वानी विधानसभा
डॉक्टर यूनुस चौधरी-जसपुर विधानसभा
इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि, 21 सालों में प्रदेश के हालात पूरी तरह से बदहाल हो चुके हैं। आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज पूरे प्रदेश में बीजेपी कांग्रेस से पिछले 21 सालों में 21 सवाल पूछते हुए जवाब मांगा। आप कार्यकर्ताओं ने पूरे 70 विधानसभाओं में बीजेपी और कांग्रेस से 21 सुलगते सवालों के जवाब मांगे हैं कि इन 21 सालों में आखिर क्यों जनता को आज तक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड रहा है। साथ ही जिन लोगों ने राज्य बनाने के लिए बलिदान दिया ,सरकार ने उनके चिह्नीकरण के लिए कोई कमेटी गठित क्यों नहीं की है। इस अवसर पर आप कार्यकारी गढवाल अध्यक्ष अनंत राम चौहान, सह प्रभारी राजीव चौधरी और प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट मौजूद रहे।




