महंगाई के विरोध में पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया उपवास, कल पीएम के दौरे पर हर जिलों के 12 शिवालयों में होगा जलाभिषेक
देहरादून में मसूरी रोड स्थित अपने आवास पर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत महंगाई के विरुद्ध पूर्व निर्धारित समय पर सुबह उपवास पर बैठे।
महंगाई के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं काग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने दो घंटे उपवास किया। देहरादून में मसूरी रोड स्थित अपने आवास पर कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत महंगाई के विरुद्ध पूर्व निर्धारित समय पर सुबह उपवास पर बैठे। उन्होंने उपवास के समापन पर कहा कि उनका यह उपवास जनता को समर्पित है। क्योंकि आज जनता महंगाई से सबसे अधिक जनता पीड़ित है और त्योहारों में उत्साह फीका पड़ गया है।उन्होंने कहा कि माँ लक्ष्मी को स्मरण करते हुये उनका मौन उपवास को मैं समाप्त करता हूं। मेरा यह मौन व्रत उन लोगों को समर्पित है जो महंगाई से त्रस्त हैं, जो अपने परिवार का ठीक से पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। कोरोनाकाल की अव्यवस्था को कोई भूला नहीं है। बेरोजगार हुए लोगों पर महंगाई का चाबुक निरंतर चल रहा है। सरकार ने लोगों की खरीददारी की शक्ति को छीन लिया है। महंगा तेल, महंगी गैस, महंगी सब्जियां हर चीज महंगा है। लोग कैसे उन्मुक्त भाव से खुशी-खुशी दीपावली का त्यौहार मनाएं। माँ उन सब लोगों को इतनी सामर्थ्य दो, धन संपदा दो कि उनके जीवन में भी खुशी आ सके। आप सबके कल्याणकारी हो, मां लक्ष्मी सबका कल्याण करो।
कल हर जिले के 12 मंदिरों में होगा जलाभिषेक
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने बताया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 नवम्बर 2021 को उत्तराखंड के प्रसिद्ध धाम श्री केदारनाथ के दौरे पर आ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने 2019 में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किये गये थे, परन्तु भाजपा सरकार के विगत 5 वर्ष के कार्यकाल मे केदारनाथ धाम में सारे निर्माण कार्य अवरूद्ध हो गये हैं। तथा एक इंच भी काम नहीं हुआ है। इसके विरोध स्वरूप उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिनांक 5 नवम्बर, 2021 को प्रदेश भर मे प्रत्येक जनपद के 12-12 शिवालयों में जलाभिषेक एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी परिपेक्ष में राजधानी देहरादून के मालदेवता स्थित शिव मन्दिर में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं हरिद्वार के दक्ष मन्दिर में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत जलाभिषेक करेंगे।
सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पिछली केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान राज्य में विकास के कई वादे किये थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गये सारे वादे झूठे निकले। प्रधानमंत्री एक बार पुनः केदारनाथ धाम मे आ रहे हैं। उनके द्वारा किये गये वादों को पूरा न करने के विरोध स्वरूप कल दिनांक 5 नवम्बर 2021 को कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में सभी जिलों में 12 शिवालयों में भजन-कीर्तन एवं जलाभिषेक किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विधायक, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण अपने-अपने क्षेत्रों में शिव मन्दिरों में जलाभिषेक करेंगे।




