बागेश्वर में सड़क पर पलटा टेंपो ट्रैवल वाहन, पीछे टकराकर दूसरा वाहन खाई में गिरा, पांच की मौत, 15 घायल
उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक वाहन सड़क पर पलटा और पीछे से दूसरा वाहन उससे टकरा गया और खाई में जा गिरा। हादसे में पांच लोगों के मरने की सूचना है।

घटना बुधवार की साम को शामा के समीप फरसाली के बेटोप नाले के पास की बताई जा रही है। दुर्घटना में मरने वाले सभी पांचों बंगाली पर्यटक बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। मृतकों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।
कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवल संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन से टकरा कर करीब चालीस मीटर गहरे गदेहे (बरसाती नाला) में जा गिरा। इसमें सवार पर्यटकों की दर्दनाक मौत की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस अधिकारी घटनास्थल को रवाना हो गए थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।