दिल्ली में मच्छर मारने की कॉइल बनी जानलेवा, मकान में लगी आग, खत्म हो गया पूरा परिवार
दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक मच्छर मारने की कॉइल पूरे परिवार के लिए जानलेवा साबित हुई। मंगलवार की तड़के मकान में आ लग गई। जब तक रेस्क्यू किया गया, पूरे परिवार के चार सदस्यों की मौत हो चुकी थी।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2021/10/fire.png)
मंगलवार की सुबह करीब चार बजकर सात मिनट पर दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक मकान में भीषण आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिली। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर घंटों में काबू पाया। जब कर्मी मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंचे तो एक कमरे में परिवार के सभी चार सदस्य मृत मिले।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मकान की तीसरी मंजिल में एक छोटे से कमरे में सभी 4 लोग मृत पाए गए। मृतकों में 58 साल के होरीलाल, उनकी 55 साल की पत्नी रीना, 24 साल का उनका बेटा आशु और 18 साल की उनकी बेटी रोहिणी हैं। होरीलाल शास्त्री भवन में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे और उन्हें मार्च 2022 में रिटायर होना था। उनकी पत्नी एमसीडी में स्वीपर थीं।आशु अभी बेरोजगार थे, जबकि रोहिणी सीमापुरी के एक सरकारी स्कूल से 12वीं कर रही थी।
दमकल विभाग के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि सभी की मौत दम घुटने से हुई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मॉस्किटो कॉइल से आग लगी और धुआं भर गया। हालांकि अभी जांच जारी है। यह इमारत की सबसे ऊपर की फ्लोर थी। रात के वक्त सभी लोगों के सोए रहने के कारण किसी को आग को पता नहीं चला और उसने कुछ वक्त में विकराल रूप धारण कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।