राजस्थान में पटवारी परीक्षा, दो दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, आम लोगों की बढ़ी परेशानी
राजस्थान में इस बार परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए। शनिवार 23 अक्टूबर से राज्य में पटवारी भर्ती की परीक्षा आयोजित की जा रही है। ये परीक्षा आज रविवार को भी हो रही है। इस दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
राजस्थान में इस बार परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए। शनिवार 23 अक्टूबर से राज्य में पटवारी भर्ती की परीक्षा आयोजित की जा रही है। ये परीक्षा आज रविवार को भी हो रही है। इसके चलते कल शनिवार से राजस्थान में इंटरनेट सेवाएं बाधित हैं। अब वहां के आमजन की समस्या ये है कि करवाचौथ के त्योहार के दिन दोपहर में कोई परिचितों को न तो फोटो और वीडियो ही शेयर कर पा रहा है। साथ ही यदि कोई विश्वकप का मैच इंटरनेट में देखना चाहेगा तो परीक्षा की अवधि के दौरान वह भी वंचित रहेगा।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की यह परीक्षा चार चरणों में हो रही है। पटवारी परीक्षा को देखते हुए सरकार ने शनिवार को इंटरनेट पर पाबंदी लगाई हुई है। परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जा रही है। पहली पारी सुबह 8:30 बजे से शुरू होकर 11:30 बजे समाप्त हुई। अब दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से प्रारंभ होकर 5:30 बजे समाप्त होगी।
परीक्षा के चलते संभाग के भरतपुर और सवाई माधोपुर जिले में इंटरनेट पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। लीज लाइन को छोड़कर समस्त प्रकार की इंटरनेट सेवा बंद हैं। परीक्षा में गोपनीयता और भ्रामिक प्रचार संबंधी वस्तुओं को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। संभागीय आयुक्त पीसी बैरवाल ने यह आदेश जारी किया था।




