दून में नियंत्रण में है डेंगू, छह नए मरीज मिले, अब तक कुल मरीजों की संख्या 82, सभी हुए स्वस्थ, जानिए लक्षण व बचाव
देहरादून में डेंगू के प्रति स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम लगातार जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसके बावजूद गाहे बगाहे डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार 23 अक्टूबर की दून में डेंगू के छह मरीज सामने आए।

दून में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम ने डेंगू प्रभावित, संवेदनशील क्षेत्रों में का दौरा दिया। इस दौरान लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन एवं लार्वीसाइड इंसेक्टिसाइड का छिड़काव के साथ ही फॉगिंग की गई। कई स्थानों पर लार्वा पाए गए, जिसे टीमों ने नष्ट कर दिया।
इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में 973250 आबादी के अंतर्गत 197493 घरों का सर्वे किया गया, जिसमें से 9113 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीमों ने नष्ट किया।सभी डेंगू प्रभावित, संवेदनशील क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियानचलाया जा रहा है। पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नगर निगम के द्वारा क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। डेंगू धनात्मक रोगी पाए जाने पर त्वरित प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
शनिवार को देहरादून में 06 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए। इनमें विजय पार्क निवासी 52 वर्षीय एक महिला मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती है। उसकी स्थिति ठीक है। इसके अलावा पांच पुरुष जिनकी उम्र क्रमशः 10, 24, 30, 43 एवं 80 वर्ष है, भी धनात्मक मिले। इन सभी का इलाज जौलीग्रांट अस्पताल, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में किया जा रहा है। सभी की स्थिति नियंत्रित बताई जा रही है। इस वर्ष अभी तक जनपद देहरादून में कुल 82 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गए हैं, जो सभी ठीक है।
सामान्य रूप से देडेंगू के लक्षण
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द।
शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुनः वापस भी आ जाते हैं।
तेज बुखार।
बहुत तेज सिर दर्द।
आँखों के पीछे दर्द।
उल्टी आना और चक्कर महसूस होना।
जाएं चिकित्सक के पास
यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तब तुरंत सलाह के लिए डॉक्टर के पास जाएँ और आवश्यक इलाज शुरू करवा दें। केवल एक अच्छा डॉक्टर ही डेंगू से बचाव के हेल्दी उपाय के बारे में आपको बता सकता है। जैसे कहा भी कहा गया है कि उपाय की तुलना में बचाव अधिक अच्छा होता है, तो आइये देखते हैं कि कैसे डेंगू इन्फेक्शन से बचा जा सकता है और इस बीमारी से बचाव करते हुए एक हेल्दी लाइफस्टाल को जिया जा सकता है।
डेंगू से बचाव के उपाय
अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं।
किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें । गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें।
मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर जाएँ मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह से सेट कर लें।
यदि आप यहाँ बताए गए किसी भी लक्षण को देखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बताए गए उपचार का निर्देशानुसार पालन करें।
पूरी बाजू की कमीज या टी शर्ट पहनें। साथ ही नेकर की बजाय पैजामा या पैंट पहने।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।