नहीं लग रही महंगाई पर लगाम, लगातार चौथे दिन भी बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में महंगाई पर लगाम नहीं लग पा रही है। लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है। इसका कारण कच्चे तेल की कीमतों में उछाल बताया जा रहा है।
प्रमुख शहरों में आज के रेट
दिल्ली में पेट्रोल 103.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.23 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरु में पेट्रोल 107.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.77 रुपये प्रति लीटर, भोपाल में पेट्रोल 112.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.17 रुपये प्रति लीटर, लखनऊ में पेट्रोल 100.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.55 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 106.59 प्रति लीटर और डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में रेट
आप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं। इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं। आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड। अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।