भाजपा जुटी बैठकों में, बीजेपी की जन आशीर्वाद और कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा किश्तों में, मोर्चे में डटकर चुनौती दे रहे हैं कर्नल
कांग्रेस पुराने ढर्रे पर ही चल रही है। इस पार्टी का प्रचार तंत्र भी काफी कमजोर है। पार्टी की गतिविधियों की समय से सूचना तक मीडिया को नहीं मिल पाती है। वहीं, भाजपा का प्रचार तंत्र को मजबूत है, लेकिन उसके प्रचार का तरीका अलग है। भाजपा नेता गांव गांव भले ही नहीं जाएं, लेकिन जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को लगातार सक्रिय कर रहे हैं। बैठकों का सिलसिला जारी है। कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी का भी उत्तराखंड में प्रचार तंत्र काफी मजबूत है। पार्टी जो भी आयोजन करती है, तो लगातार उसकी सूचना जारी करती रहती है। ऐसे में पार्टी को इसमें कितनी सफलता मिलती है, ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन इसका कुछ न कुछ लाभ जरूर मिलेगा।
मोर्चे पर डटे हैं कर्नल, रानीखेत पहुंची रोजगार गारंटी यात्रा
रोजगार गारंटी यात्रा के तीसरे दिन आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल आज अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में पहुंचे। रानीखेत बाजार केएमओयू से उन्होंने आज के रोजगार गारंटी यात्रा की शुरुवात की। इसमें उन्होंने पूरे बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ युवाओं से मुलाकात की। इस मौके पर जुलूस निकाला गया। कर्नल कोठियाल सोमनाथ ग्राउंड विजय चौक पहुंचे। जहां उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रोजगार गांरटी यात्रा का रथ रानीखेत बाजार से निकला। ढोल की थाप के साथ लोग इस रथ की जहां अगुवाई कर रहे थे, तो कर्नल कोठियाल रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए।
आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड आते हैं और हर बार चुनावी वायदे कर जाते हैं। उनके बाद इन वायदों के प्रचार में कर्नल कोठियाल खुद ही कमान संभाल रहे हैं। हाल ही में केजरीवाल ने रोजगार गारंटी को लेकर 6 घोषणाएं की तो कर्नल कोठियाल को भी होमवर्क मिल गया। अब वह सभी 70 विधानसभाओं में इस यात्रा को निकाल रहे हैं। ताकि जनता और युवाओं को रोजगार गारंटी की सभी घोषणाओं के बारे में बता सकें, जो अरविंद केजरीवाल ने अपने हल्द्वानी दौरे में की थी। इन घोषणाओं में उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर हर घर से एक नौकरी, छह माह में एक लाख नौकरी, नौकरी मिलने तक एक घर से एक बेरोजगार को पांच हजार रुपये महीना बेरोजगार भत्ता देने की घोषणा है।
कर्नल अजय कोठियाल का काफिला रानीखेत बाजार के बीच गांधी चौक पहुंचा तो वहां युवाओं की भीड़ और आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सभा में कर्नल कोठियाल ने कहा कि ये बड़े ही हर्ष का विषय है कि जिस रेजीमेंट से मेजर सोमनाथ जैसे वीरों को परमवीर चक्र से नवाजा गया हो, आज उसी रेजीमेंट के हैडक्वार्टर में उन्हें आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। चाहे चाइना के साथ युद्ध हो, या फिर पाकिस्तान के दांत खट्टे करने की बात हो, कुंमाऊ रेजीमेंट ने हमेशा अपना लोहा मनवाया है। दोनों ही रेजीमेंट गढवाल और कुंमाऊ की अपनी ही वीरता की कहानियां हैं जो पूरे उत्तराखंड में प्रसिद्ध हैं।
उन्होंने कहा उन्हें बड़ा सौभाग्य मिला कि आज के दिन शहीद भगत सिंह की जयंती है और वह इसे मनाने इस सैन्यभूमि में हैं। जहां युवाओं के जोश देखकर उनके भी हौसले बुलंद हो गए हैं। उन्होनें कहा कि इस रोजगार गारंटी यात्रा का मतलब है, जनता को समझाना कि कैसे उनकी पार्टी सत्ता में आते ही किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। उन्होनें कहा कि वह एक राजनीतिज्ञ नहीं है, लेकिन उनकी इच्छा है कि उनका बचा हुआ जीवन राज्य के नवनिर्माण के काम में आए। ऐसे नवनिर्माण के लिए भगत सिंह जैसी सोच चाहिए जो उत्तराखंड के हर युवा के पास है।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही एक सैनिक रहा हूं और मेरे अंदर देश भक्ति का जज्बा है। मुझे राजनीति भले ही ना आती हो, लेकिन फौज में रहते हुए मुझे फैसले लेने बखूबी आते हैं और लीडरशिप क्वालिटी से मैं भलीभांति परिचित हूं। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य उत्तराखंड में पांच भगत सिंह खड़े करना है, जो उत्तराखंड की दशा और दिशा बदल बदलेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि केदारनाथ आपदा ने मेरी सोच को बदला जहां से हमने मिलकर केदारनाथ पुनर्निर्माण किया और अब युवाओं, पूर्व फौजियों के साथ मिलकर मैंने राज्य के नवनिर्माण का सपना देखा है। इसे सभी प्रदेशवासियों के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने सभी युवाओं और लोगों का आहवाहन करते हुए कहा कि आज राज्य की हालत बहुत दयनीय है और इसी हालत से राज्य को बाहर निकालने के लिए राज्य का नवनिर्माण करना बहुत जरुरी है। इसलिए सभी इस नवनिर्माण में अपना सहयोग दें। दुनिया में ऐसा कोई मॉडल नहीं है, जो पूरा नहीं हो सकता है। बस जरुरत है तो एक विजन की जो आप पार्टी में आने के बाद उनको मिला है।
इस दौरान दोनों राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता इन्हें अच्छे से देख चुकी है। इन दोनों ही दलों ने सिर्फ प्रदेश को बर्बाद किया है। मैं भी आराम से अपनी नौकरी कर सकता था, लेकिन मुझे बाबा केदार ने राज्य की सेवा के लिए मौका दिया है जो मैं करने जा रहा हूं। उन्होंने दोनों ही दलों पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों की नजरें अब राज्य के विकास से ज्यादा अपने विधायको पर हैं कि कहीं ये दूसरे दल में तो नहीं चले जाएंगे और ये सिलसिला बीते 20 सालों से ऐसे ही चल रहा है। जनता अब सब कुछ जान चुकी है। आज दोनों पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस के लोग आप पार्टी में शब्दों की गोलियां बरसा रहे हैं। हमारी पार्टी की चाल उस सेना की तरह है जो आगे बढ़ती रहती है और अगर गोलियां सामने से चल रही हैं तो इसका मतलब है कि हम बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ रहे हैं। उन्होनें कहा कि ना तो पक्ष और ना ही विपक्ष कोई काम कर रहा है। दोनों एक दूसरे के पूरक बने हुए हैं। आप पार्टी के आने से अब दोनों का खेल खराब हो गया है।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जनता ने दोनों दलों का बारी बारी मौका दिया, लेकिन एक बार आप पार्टी को जरुर मौका दें। ताकि जो वादे इस प्रदेश के विकास की खातिर हमने जनता से किए हैं, वो वादे हम हर हाल में पूरा कर सकें। इसके बाद कर्नल कोठियाल की रोजगार गारंटी यात्रा भिक्यासैन के लिए निकली। जहां उन्होंने भिक्यासैन बाजार में रोजगार गारंटी यात्रा के दौरान लोगों से मुलाकात की। इसके बाद कर्नल कोठियाल ने भिक्यासैन में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ आप के सह प्रभारी राजीव चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, सेक्टर प्रभारी शेखर मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।