उत्तराखंड भाजपा में नहीं थम रहा विवाद, अब धर्मपुर विधायक चमोली से कार्यकर्ता नाराज, तीन ने दिया इस्तीफा
उत्तराखंड में भाजपा में आपस में ही विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। जैसे जैसे आगामी विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं, एकता की बजाय कार्यकर्ता आपस में ही बट रहे हैं।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल अध्यक्ष पूनम ममगाईं के साथ ही मंडल उपाध्यक्ष अनुज वालिया और महामंत्री जितेंद्र रावत ने भी दिया अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने विधायक चमोली पर कार्यकर्त्ताओं से अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उनका ये भी कहना है कि विधायक महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं और उनके चरित्र पर गलत टिप्पणी भी करते हैं।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है, लेकिन इस बीच भाजपा में एक के बाद एक कर विवाद देखने को मिल रहा है। पहले रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी कार्यकर्ताओं के साथ तू-तू मैं-मैं देखने को मिली। बीती चार सितंबर को रायपुर विधानसभा क्षेत्र में सीएम के कार्यक्रम के शुरू होने से पहले रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ और एक भाजपा कार्यकर्ता के बीच जोरदार नोकझोंक हो गई थी। इस दौरान विधायक ने औकात दिखाने तक की बात कह दी। इसके अगले दिन पांच सितंबर को रुड़की में भी मेयर से विधायक समर्थक का कार्यक्रम स्थल पर ही विवाद हो गया।
वहीं, कार्यकर्ताओं के रवैये से नाराज विधायक उमेश शर्मा काऊ दिल्ली दरबार तक चले गए और उन्होंने कार्यकर्ताओं के रवैये की शिकायत की थी। अब विधायक विनोद चमोली को लेकर नया विवाद पैदा हो गया है। वहीं, उमेश शर्मा और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प की भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की संभावना है। इसमें विधायक के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।