श्वेता चौबे को दी उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता की जिम्मेदारी, सात पुलिस उपाधीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की व्यवस्थाओं में हल्का फेरबदल किया गया है।
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की व्यवस्थाओं में हल्का फेरबदल किया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे के साथ पर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्वेता चौबे को वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त प्रवक्ता नियुक्त किया है। पुलिस महानिरीक्षक पी/एम अमित सिन्हा, मुख्य प्रवक्ता के रूप में कार्य करते रहेंगे।इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए आदेश के मुताबिक सात पुलिस उपाधीक्षकों को इधर से उधर स्थानांतरित किया गया है। ये सीओ उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और नरेंद्रनगर में तैनात थे। अब उन्हें नए तैनाती स्थल के आदेश जारी किए गए हैं। देखें सूची-






