उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, आठ से दस सितंबर तक की जारी की गई चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बीच कभी कभी तेज बारिश होगी। आठ से दस सितंबर तक की की चेतावनी भी जारी की गई है।
आज यानी छह सितंबर से 10 सितंबर तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। हालांकि ज्यादा बारिश की संभावना कुमाऊं क्षेत्र में जताई गई है। आज भी नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश का अनुमान है। कल यानी सात सितंबर को भी इन तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आठ सितंबर को देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में तेज बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ बिजली भी चमकेगी। नौ और दस सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।