नाले के उफान में बहने लगी गाजियाबाद के पर्यटकों की कार, साहसी लोग कूदे पानी में, शीशे तोड़कर बचाई जान
इन दिनों उत्तराखंड में नदी और नाले उफान पर हैं। सड़कों पर भी कब किस वक्त अचानक पानी आ जाए, ये कहा नहीं जा सकता है। ऐसे में मौसम विभाग भी लोगों को बारिश के दौरान पर्वतीय क्षेत्र और नदियों के आसपास वाले संवेदनशील इलाकों की तरफ न जाने की सलाह दे रहा है। पर्वतीय क्षेत्र में पहाड़ दरकने से भूस्खलन हो रहा है। साथ ही सड़कें बंद हो रही हैं। अब नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में भी एक हादसा ऐसा हुआ कि उसे देखकर सभी डर गए। पर्यटकों की कार नाले में बढ़े पानी की चपेट में आ गई। कार सहित पर्यटक बहने लगे। तभी कुछ साहसी लोगों ने पानी में कूदकर कार के शीशे तोड़े और परिवार के सभी सदस्यों को सकुशल बचा लिया।घटना शनिवार की है। तेज बारिश के दौरान नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में धनगढ़ी व पनोद नाले ने वाहनों की आवाजाही बाधित कर दी। नेशनल हाईवे पर रिंगोड़ा नाला अचानक उफान पर आ गया। इसी बीच जिला अल्मोड़ा के मरचूला से गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक फेस निवासी शिवम अग्रवाल अपनी पत्नी अपूर्वा व दो बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। रिंगोड़ा नाले में पानी का बहाव काफी होने पर उनकी कार इसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार बहने लगी। कार के भीतर परिवार के लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे।
तभी मौके पर जमा हो चुकी भीड़ में से कुछ साहसी लोग उन्हें बचाने को दौड़े। तब तक कार सड़क से नीचे गिरकर उल्टी हो गई। अपनी जान की परवाह न करते हुए लोग पानी के तेज बहाव में कूद गए। उन्होंने कार के शीशे तोड़कर पर्यटकों व उनके दो बच्चों को बाहर निकाला। मौत के मुंह से बचकर आए पर्यटक काफी देर तक हादसे को याद कर सिहर उठे। इसके बाद पानी कम होने पर उनकी कार को लोगों की मदद से निकालकर सड़क पर लाया गया। दूसरी कार से वे गाजियाबाद को रवाना हो गए।




