होटल में चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस का छापा, दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले, व्हाट्सएप में पसंद कराते थे लड़कियां
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एक स्पा सेंटर में छापा मारा तो दो कमरों में दो युवतियां और दो युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
शुक्रवार देर शाम पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने पनचक्की चौराहे के पास एक होटल में स्पा लाइफ के नाम से किराये पर चल रहे स्पा सेंटर पर छापा मारा तो सैक्स रैकेट का खुलासा हुआ। मामले में दो संचालिका समेत पांच लोगों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि युवतियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए थे।
पनचक्की के पास स्थित लाइव स्पा सेंटर को लेकर कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। एसपी सिटी डा. जगदीश चंद्र, सीओ शांतनु पराशर, एंट्री हृयूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी ललिता पांडे टीम के साथ छापेमारी को पहुंच गई। सीओ शांतनु ने बताया कि इस दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाली दो युवतियां व दो युवक कमरे में आपत्तिजनक हालत में पाए गए। उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही स्पा सेंटर की दो महिला संचालिका व एक पुरुष मैनेजर को भी पकड़ लिया।
सेल की प्रभारी ललिता ने बताया कि महिला संचालिका, मैनेजर व कमरे में पकड़े गए दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, काम करने वाली दोनों युवतियां मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है। इन्हें काउंसलिंग के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा जाएगा। दो दिन पहले ही वह दिल्ली से हल्द्वानी पहुंची थी। सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री व नगदी भी मिली है।
व्हाट्सएप चेट में मिले कई नाम
पुलिस ने पूरी पड़ताल के बाद ही स्पा सेंटर में छापा मारा था। पुलिस को काफी संख्या में व्हाट्सएप चैट मिले थे। करीब 50 अलग-अलग लोगों की चैट पुलिस ने सबूत के तौर पर जुटाई है। सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि विवेचना में इन लोगों को भी शामिल किया जाएगा। अगर किसी के खिलाफ इस धंधे में शामिल होने के सबूत मिल गए तो मुकदमे में नाम भी जुड़ेगा।
कई लड़कियों के जुटाए रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक दस हजार की नौकरी का लालच देकर आर्थिक तौर पर कमजोर युवतियों को सेंटर में लाया जाता है। करीब 25-30 लड़कियों का रिकॉर्ड मिला है। गिरफ्तार दोनों संचालिका मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। एक इन दिनों हल्द्वानी में रह रही है। दूसरी दिल्ली से लड़की लेकर आती है। जांच के दौरान पहले सांचालिका आनाकानी कर रही थी। सख्ती से पेश आने पर शांत हो गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।