तिरंगा फहराते समय हादसा, फायर ब्रिगेड की हाइड्रोलिक मशीन टूटी, तीन की मौत, दो गंभीर
बताया जा रहा है कि हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भेजा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऐतिहासिक महाराज बाड़े में ये हादसा हुआ। ये सभी लोग नगर निगम के पुराने मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस के लिए राष्ट्र धवज लगा रहे थे। तभी नए वाहन में गलत बटन दबाने से हादसा हो गया। मृतकों में नगर निगम का चौकीदार और दो फायरकर्मी शामिल हैं, जबकि फायर ब्रिगेड का चालक गंभीर रूप से घायल है।
मीडिया खबरों के मुताबिक ये हादसा ग्वालियर जिले के महाराज बाड़ा इलाके में हुआ। जब क्रेन की मदद से ऐतिहासिक पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग पर तिरंगा झंडा लगाया जा रहा था। उस दौरान क्रेन की हाइड्रॉलिक मशीन का प्लेटफॉर्म लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर था, लेकिन अचानक ये प्लेटफॉर्म टूट गया और नगर निगम के कर्मी गिर गए। ऐसे में 3 कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गौरतलब हैं कि, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्वालियर की ऐतिहासिक इमारतों पर तिरंगा फहराने की परंपरा है। इसी परंपरा के मद्देनजर क्रेन के जरिए झंडा लगाया जा रहा था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक प्रकट करते हुए ट्विटर पर लिखा कि- ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।