लोगों के खाते खुलवाकर 50 लाख लेकर फरार होने वाले कंपनी संचालकों के खिलाफ मुकदमा
देहरादून में विकासनगर कोतवाली में अराइज इंडिया कंपनी के पांच संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि इनके संचालकों को लोगों को झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी की है।
पुलिस के मुताबिक विनेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह निवासी भीमावाला थाना विकासनगर जनपद देहरादून की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक आज कोतवाली विकासनगर में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें प्रमिला वर्मा, सुनील वर्मा, सिद्धांत वर्मा, अखिलेश जहां को नामजद किया गया है।
इन पर आरोप है कि अराइज इंडिया कंपनी के नाम पर उन्होंने आरडी खाता खुलवाने के नाम से रुपए जमा करा कर डबल करने का लालच ग्राहकों को दिया। उनसे 50 लाख रुपये जमा कराए। जब रकम वापस देने की बात आई तो वे धमकी देने लगे। फिर सारे कंपनी कार्यालय में ताला लगाकर चंपत हो गए।
इन आरोपियों को पकड़ने के लिए विकासनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने टीम गठित की गई है। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जाएंगे। पुलिस ने दावा किया कि शीघ्र सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।