अपनी टीम को मजबूत करने में जुटे पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार को दी ये जिम्मेदारी
उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी टीम को मजबूत करने में भी जुट गए हैं। उनके सीएम पद से हटने के बाद से ही उनके साथ जुड़े कांग्रेस दिग्गज अलग थलग पड़े हुए थे। ऐसे में उन्हें जोड़ने के भी उन्होंने प्रयास कर दिए हैं। अब उन्होंने अपने सीएम कार्यकाल में रहे कांग्रेस नेता और उनके प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार को अहम जिम्मेदारी दी है। इस संबंध में हरीश रावत ने सोशल मीडिया में खुद जानकारी शेयर की है।
हरीश रावत ने लिखा कि-मैंने पिछली बार जब श्री उपाध्याय को अपना सलाहकार नियुक्त किया। उस समय मैंने कहा था कि मैं एक ऐसा समूह खड़ा करना चाहता हूं जो सामाजिक सरोकारों, परंपराओं और उत्तराखंड के नैतिक मापदंडों आदि की रक्षा में मेरे साथ आगे बढ़कर के एक दबाव ग्रुप के रूप में काम कर सकें। एक हितप्रहरी बाडी के रूप में काम कर सकें। सुरेंद्र अग्रवाल, राज्य व देहरादून के एक सुपरिचित नाम हैं। अभी कांग्रेस पार्टी में भी किसी सक्रिय पद पर नहीं हैं, मगर उनकी सक्रियता सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने में अद्वितीय है। उनकी समझ, सूझबूझ और परिश्रम करने की क्षमता का मैं उपयोग करना चाहता था।
हरीश रावत ने आगे लिखा कि मीडिया प्रबंधन में तो वो मेरी मदद करते ही हैं, लेकिन सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाने में मैं सुरेंद्र अग्रवाल को अपने साथ जोड़ना चाहता हूं। मैंने उनसे आग्रह किया। उन्होंने मेरा आग्रह कृपा पूर्वक स्वीकार कर लिया है। मैं श्री सुरेंद्र अग्रवाल को एक भूतपूर्व मुख्यमंत्री के सामाजिक सरोकारों के सलाहकार के रूप में नियुक्त कर रहा हूं। वो विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुये संगठनों के साथ एक संपर्क सूत्र के रूप में काम कर, हमें उन सरकारों के लिये लड़ रहे लोगों के लिये एक पूरक शक्ति के रूप में उपयोग करने की रणनीति तैयार करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
अच्छा कदम