उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में धामी ही होंगे भाजपा का चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव, वही होंगे अगले सीएम
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत से कर रहे हैं। कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चेहरा घोषित करने की मांग को केंद्रीय नेतृत्व ठुकराता रहा है, वहीं, भाजपा भी चुनाव से पहले चेहरा घोषित करने की नीति पर काम नहीं करती। इसके बावजूद भाजपा ने संकेत दिए हैं कि पुष्कर सिंह धामी ही आगामी चुनाव में भाजपा का चेहरा होंगे। उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। वही, उत्तराखंड के दोबारा से सीएम होंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में जिस मुख्यमंत्री के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी, परिणाम आने के बाद कमान उसी व्यक्ति के हाथ में रहेगी। इस बयान से प्रदेश प्रभारी ने स्पष्ट कर दिया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी जीतेगी और पुष्कर सिंह धामी ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गौतम ने एक होटल में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्रों की बैठक लेने हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है। इस बयान से उन्होंने यह संकेत भी दे दिया है कि फिलहाल पार्टी धामी के काम से संतुष्ट है और सीएम बदलने का उसका कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द उत्तराखंड का दौरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पर राज्य में साढ़े चार साल में किसी तरह का आरोप नहीं लगा। न ही सरकार की कार्यशैली का विरोध हुआ। कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, बरसाती मेढक की तरह चुनाव से पहले बेवजह शोर मचा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे। दो बार जनता उन्हें नकार चुकी है। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत आदि शामिल रहे।
दिल्ली सरकार ने समाज में फैलाया जहर
गौतम ने कहा कि दिल्ली में कोरोना महामारी के चलते 107 डाक्टरों की शहादत हुई, लेकिन एक धर्म विशेष डाक्टर को ही मुआवजा दिया गया। हमें धर्म विशेष से आपत्ति नहीं हैं, लेकिन दिल्ली सरकार ने समाज में जहर घोलने का काम किया।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।