Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2025

चमोली के पत्रकार जीते, हटाई गईं डीएम भदौरिया, सीएम धामी ने 34 प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

उत्तराखंड में  आखिर चमोली के पत्रकारों और व्यापारियों के संघर्ष की जीत हो गई। चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया को शासन ने हटा दिया। इसके साथ ही 34 प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।

उत्तराखंड में  आखिर चमोली के पत्रकारों और व्यापारियों के संघर्ष की जीत हो गई। चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया को शासन ने हटाकर अपर सचिव नागरिक उड्डयन विभाग सहित निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम के पद पर तैनाती के आदेश दिए हैं। बीते दिनों चमोली की डीएम पर आपदा प्रभावित महिला को फटकार लगाने, होमगार्ड के जवान को तीन साल के लिए निलंबित करने के साथ ही पत्रकारों के कक्ष और दुकानों को सील करके उत्पीड़न के आरोप लगे थे। इसे लेकर पत्रकार और व्यापारी डीएम को हटाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में कुल 34 आइएएस व पीसीए के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दे कि बीते दिनों चमोली की डीएम स्वाति एस भदौरिया से गोपेश्वर के विकासनगर मोहल्ले के निचले हिस्से में हो रहे आपदा क्षेत्र के ट्रीटमेंट की गुहार लगाने आपदा प्रभावित महिला को डीएम ने अपने दफ्तर में बुरी तरह फटकार लगा दी थी। डीएम का आपदा प्रभावित महिला को फटकार लगाने का वीडियो सोसियल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद गोपेश्वर नगर में आपदा प्रभावित, स्थानीय लोगों, विद्यार्थी परिषद सहित कई संगठनों ने डीएम के महिला के साथ किये गए व्यवहार की कड़ी निंदा की गई थी। प्रदर्शन के साथ ही पुतला भी जलाया गया था।
ये खबर समाचारपत्रों से लेकर कई न्यूज चैनलों में आई तो इसे लेकर डीएम चमोली पत्रकारों से भी नाराज चल रही थीं। इसी बीच डीएम ने शहीद पार्क गोपेश्वर में तैनात होमगार्ड को तीन साल के लिए निलंबित कर दिया था। जवान ने लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए डीएम के बच्चे को पार्क में जाने से रोका था। होमगार्ड ने चपरासी के साथ पार्क में घूमने आये डीएम के बच्चें को बगैर मास्क के साथ पार्क के अंदर नही जाने दिया। पीड़ित होमगार्ड को न्याय दिलाने के लिए पत्रकारों ने इस समाचार को भी समाचार पत्रों में प्रकाशित कर यह मामला भी सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया। इससे बौखलाकर डीएम ने के इशारे पर नगर पालिका से पत्रकारों को आबंटित कक्षों को के साथ ही दुकानों सील कर दिया गया। डीएम की ओर से किए गए उत्पीड़न के खिलाफ स्टेट प्रेस क्लब के अध्य्क्ष विश्वजीत नेगी ने पत्रकारों के शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी। वहीं, अब आइएएस हिमांशु खुराना को चमोली का जिलाधिकारी बनाया गया है।
ये भी किया गया बड़ा फेरबदल
अधिकारियों के बड़े फेरबदल में राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दिलीप जावलकर से सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति का पदभार वापस लेकर उन्हें को स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली बनाया गया। एसए मुरुगेशन से सचिव लघु सिंचाई विभाग वापस लिया गया। पंकज पांडे को सचिव गन्ना की अतिरिक्त जिम्मेदारी, हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव लघु सिंचाई व धर्मस्व एवं संस्कृति की अतिरिक्त की जिम्मेदारी, भूपाल सिंह मनराल से सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी वापस ली गई।

इसके साथ ही चंद्रेश कुमार यादव से सचिव गन्ना की जिम्मेदारी वापस ली गई। दीपक रावत को फिर कुंभ मेला अधिकारी हरिद्वार की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई। विजय कुमार यादव को निदेशक कौशल विकास प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार, देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार से निदेशक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें स्मार्ट सिटी देहरादून के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई। विनय शंकर पांडे को जिलाधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बनाया गया। विनोद कुमार सुमन को सचिव सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई। सी रविशंकर को हरिद्वार डीएम के पद से हटाकर अपर सचिव वित्त चिकित्सा चिकित्सा शिक्षा, आनंद स्वरूप को पिथौरागढ़ के डीएम के पद से हटाकर अपर सचिव ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी दी गई। आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान व तकनीकी की जिम्मेदारी दी गई।

शासन ने नितिन भदौरिया को अल्मोड़ा के डीएम के पद से हटाकर अपर सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी। आशीष चौहान को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया। स्वाति भदौरिया को अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया। वंदना सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा, हिमांशु खुराना को जिलाधिकारी चमोली, आशीष भट्ट गई को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी से हटाकर उधम सिंह नगर में इसी पद पर भेजा गया। सविन बंसल को परियोजना प्रबंधक यूईएपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। रामविलास यादव से समाज कल्याण विभाग हटाया गया।

झरना कमठान को अपर सचिव समाज कल्याण की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई। प्रताप सिंह साहब से अपर सचिव युवा कल्याण की जिम्मेदारी वापस लेते हुए अपर सचिव राज्य संपत्ति की जिम्मेदारी दी गई। अरुणेंद्र सिंह चौहान से प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान तथा निदेशक आईटीडीए की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर सचिव वित्त बनाया गया। अभिषेक रुहेला को आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया। योगेंद्र यादव से अपर सचिव समाज कल्याण, महिला कल्याण, आयुक्त निःशक्तजन एवं निदेशक की जिम्मेदारी वापस लेते हुए अपर सचिव सैनिक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। देव कृष्ण तिवारी को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग बनाया गया।
प्रदीप सिंह रावत से अपर सचिव सैनिक कल्याण तथा लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें अपर सचिव समाज कल्याण, महिला कल्याण, आयुक्त निःशक्तजन एवं निदेश महिला कल्याण की जिम्मेदारी, सुरेश जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण, निदेशक जनजाति निदेशालय, अपर मुख्य कार्यपालकक अधिकारी उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अतर सिंह को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग और वेदी राम को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन एवं तकनीकी शिक्षा, संजय सिंह टोलिया को निदेशक जनजाति निदेशालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *