पुलिस ने पकड़े चार जुआरी, 25 हजार की नगदी बरामद
दीपावली निकट आने के साथ ही जुआ खेलने की पुलिस को सूचनाएं ज्यादा मिल रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने छापा मारकर चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 25 हजार की रकम भी बरामद की गई।
देहरादून में पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि धारावाली के पास सीमा जनरल स्टोर के निकट कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान चार लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने उनसे ताश के पत्ते, 25200 रुपये नगद बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों में निखिल शर्मा निवासी सुभाष नगर जनपद देहरादून, धनीराम निवासी सी 15 टन रोड आजाद कॉलोनी थाना पटेल नगर, अर्जुन निवासी धारा वाली मोदी वाला थाना पटेल नगर देहरादून, सुरजीत पुनिवासी नकटी जोधपुर थाना वसीम कामा जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश हैं।