प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लगाया विराम, कहा-नहीं लड़ूंगा राष्ट्रपति चुनाव
इन दिनों चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर चर्चाओं में हैं। कभी वे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलते हैं, तो कभी उनकी मुलाकात दूसरे विपक्ष के नेता से होती है।
इन दिनों चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर चर्चाओं में हैं। कभी वे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलते हैं, तो कभी उनकी मुलाकात दूसरे विपक्ष के नेता से होती है। इस बीच मंगलवार को गांधी परिवार से उनकी मुलाकात के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनकी इन मुलाकातों को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कुछ अलग ही कहना है। वह प्रशांत किशोर के कांग्रेस में जाने की अटकलों को खारिज करते दिखे।मंगलवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मुलाकात की थी। कहा गया कि उन्होंने ये मुलाकात 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए की। इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगीं कि किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज (बुधवार) शाम कुछ पत्रकारों से ऑफ कैमरा बात की। उन्होंने बताया कि किशोर उनसे दो बार मिले और उनके बीच प्रशांत किशोर कंपनी को लेकर बातचीत हुई। शरद पवार ने कहा, ‘प्रशांत किशोर मुझे दो बार मिले पर जो भी बात हुई, उनकी कंपनी को लेकर हुई।
नहीं बनूंगा राष्ट्रपति का उम्मीदवार
शरद पवार के मुताबिक किशोर से उनकी मुलाकात के दौरान 2024 के चुनाव के नेतृत्व को लेकर या राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। प्रशांत किशोर ने मुझे बताया कि अब उन्होंने चुनावी रणनीति बनाने का व्यवसाय छोड़ दिया है। पवार ने आगे कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरे उम्मीदवार बनने की बात गलत है। जब एक ही पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद है तो चुनाव का क्या परिणाम होगा, मुझे पता है। मैं कोई राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नहीं बनूंगा। 2024 के चुनाव के लिए अभी कुछ तय नहीं है। राजनीतिक परिस्थियां बदलती रहती हैं। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में मंगलवार को जो कांग्रेस के नेता मिले थे, उसमें नाना पटोले और नाराजगी पर कोई चर्चा नहीं हुई। महामंडल बंटवारे के मुद्दे पर बात हुई।




