बिजली क्या हुई, कुछ भी बोल रहे नेता, आप ने बीजेपी प्रवक्ता पर लगाया उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा बोलने का आरोप
उत्तराखंड के लोगों की 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा के बाद से ही उत्तराखंड में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। साथ ही तर्क, कुतर्क, वाद विवाद आदि में नेता लोग मर्यादाएं भूल रहे हैं।
टीवी चैनलों में डिबेट के दौरान ही ऐसे बयान सामने आ रहे हैं। चैनलों को तो बस हंगामा चाहिए। ऐसी डिबेट पर पहुंचने वालों को भी। सोचनीय प्रश्न ये है कि यदि नेतागण ही चैनलों में अपनी जुबान पर काबू नहीं रखेंगे तो ऐसे लोगों को प्रवक्ता किसने बनाया। चाहे वो प्रवक्ता आप का हो, या कांग्रेस का, या फिर भाजपा का।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल ने प्रदेश की जनता को भीखमंगा कहा है। इससे लेकर उन्होंने डिबेट की वीडियो भी जारी की। इस बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने भाजपा पर जम कर निशाना साधा। नवीन पीरशाली ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल के उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा के बयान ने उत्तराखंडवासियों को लेकर भाजपा की असल सोच को उजागर कर दिया है।
कहा कि भाजपा प्रवक्ता का यह बयान उत्तराखंड के एक-एक नागरिक का अपमान तो है ही, साथ ही राज्य आंदोलन के शहीदों का भी अपमान है। उत्तराखंडवासियों ने यह राज्य लड़ कर हासिल किया, उन्हें भिखमंगा बता कर भाजपा ने अपने उत्तराखंड विरोधी चरित्र का फिर से परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली के मुद्दे पर हुए एक मीडिया पैनल डिस्कशन के दौरान भाजपा प्रवक्ता सुधाकर उनियाल ने उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहा, जो कि घोर आपत्तिजनक है। पार्टी ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता का यह बयान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
नवीन पीरशाली ने कहा आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाजपा प्रवक्ता के बयान के विरोध में कल सभी 70 विधानसभाओं में भाजपा का पुतला दहन के साथ विरोध प्रदर्शन किया करेंगे। उन्होंने कहा कि बीती 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब उत्तराखंड आए तो उन्होंने प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को 24 घंटे लगातार बिजली देने, पुराने बिजली के बिल माफ करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने की गारंटी दी। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद उत्तराखंड की जनता बेहद खुश है और इस खुशी को लगातार जाहिर भी कर ही है।
इस पर आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने भी ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता से माफी की मांग की। कहा कि भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल को अपने अपशब्दों के लिये माफी मांगनी चाहिये। इनके मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों सबको फ्री बिजली मिलती है। क्या उनियाल जी अपने मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों को भी भीखमंगा कहेगें। अगर नेताओं को फ्री बिजली मिल सकती है तो जनता को क्यों नही ?
उन्होंने कहा कि पार्टी ने कहा कि मुफ्त बिजली उत्तराखंड की जनता के लिए भीख नहीं, बल्कि अधिकार है और यह अधिकार जनता को हर हाल में मिलना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने कहा कि न केवल मुफ्त बिजली बल्कि मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज भी उत्तराखंड के एक-एक नागरिक का बुनियादी हक है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि इन्हीं सब अधिकारों के लिए यहां के लोगों ने अलग राज्य के लिए संघर्ष किया था, लेकिन आज भाजपा ने उनके संघर्ष का अपमान कर राज्य के स्वाभिमान को गहरी चोट पहुंचाई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।