भारत में 118 दिन में सबसे कम कोरोना के नए संक्रमित, एमपी का बैकलॉग जुड़ने से 2020 मौत दर्ज, उत्तराखंड में दो मौत
देश में बीते 24 घंटे में 31,443 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, एमपी का बैकलॉग जुड़ने से एक दिन की मौत का आंकड़ा 2020 हो गया है।

देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 30063720 हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 97.28 फीसद हो गई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो 49007 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक देश में कुल मौतों की बात करें तो 410784 हुई हैं। वहीं भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 431315 है।ये संख्या पिछले 109 दिनों में सबसे कम है।
एमपी में बैकलॉग की 1478 मौत जोड़ी
मध्य प्रदेश में कोरोना से एक दिन में 1478 मौत का आंकड़ा जुड़ गया है। सरकार कह रही है ये आंकड़ा कई जिलों के निजी अस्पताल और घर में जिन मरीजों की मौत हुई उन्हें जोड़कर मिला है। जिलों से आई जानकारी में 1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई, जिनकी कोरोना से मौतें हुई हैं। जिसके बाद निजी अस्पतालों में 762, जिलों में 508 और होम आइसोलेशन में 208 लोगों के मौत के आंकड़ों को जोड़ा गया। 11 जुलाई तक मध्य प्रदेश में सरकार कोरोना से 9027 लोगों के मौत के आंकड़ों की बात कह रही थी। 12 जुलाई को 1478 का बैकलॉग जुड़ने के बाद कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 10,506 पर पहुंच गया।
कोवैक्सीन जल्द से जल्द WHO की मंजूरी हासिल करेगी भारत बायोटेक
कोवैक्सीन को लेकर भी आज एक बड़ी खबर सामने आई है। कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि हम जल्द से जल्द विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी हासिल कर लेंगे। कंपनी का कहना है कि कोवैक्सीन के टीके की समीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके आपातकालीन इस्तेमाल के लिए इसे मंजूरी दी जा सकती है। दरअसल, भारत में तो कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के टीके को आपातकालीन मंजूरी के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में इसके उपयोग में अड़चन आ रही है। क्योंकि इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी नहीं दी है।
उत्तराखंड के तीन जिलों में नहीं मिले नए कोरोना संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा दो दिन 50 से कम रहने के बाद इसमें मामूली बढ़त हुई। तीन जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार 12 जुलाई की शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में कोरोना के 51 नए संक्रमित मिले और दो लोगों की मौत हुई। एक दिन पहले रविवार 11 जुलाई को 42 नए संक्रमित मिले थे। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 13 जुलाई की सुबह छह बजे से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है।
अब तक कुल 7341 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 341230 हो गई है। इनमें से 326968 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 205 लोग स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 932 रह गई है। अब तक प्रदेश में कुल 7341 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.15 है। रिकवरी 95.82 फीसद है।
ब्लैक फंगस से भी राहत
उत्तराखंड में ब्लैक के नए केस भी घटने लगे हैं। 12 जुलाई को ब्लैक फंगस का तीन नए केस मिले। इस दौरान दो मरीज की मौत हुई। चार मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक विभिन्न अस्पतालों में ब्लैक फंगस के 526 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 106 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 124 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में रविवार 11 जुलाई को 42 नए संक्रमित मिले थे। शनिवार 10 जुलाई को 49 नए संक्रमित, शुक्रवार नौ जुलाई को कोरोना के 65 नए संक्रमित, गुरुवार आठ जुलाई को कोरोना के 64 नए संक्रमित, बुधवार सात जुलाई को कोरोना के 77 नए संक्रमित, मंगलवार छह जुलाई को कोरोना के 89 नए संक्रमित, सोमवार पांच जुलाई को कोरोना के 69 संक्रमित मिले थे। सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
टीकाकरण में उतार चढ़ाव
उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो सोमवार 12 जुलाई को 346 केंद्रों में 24361 लोगों को कोरोना का टीके लगाए गए। रविवार 11 जुलाई को 227 केंद्र में 18394 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार 10 जुलाई को 321 केंद्रों में 24369 लोगों को, शुक्रवार नौ जुलाई को 391 केंद्रों में 32109 लोगों को, गुरुवार आठ जुलाई को 483 केंद्र में 35955 लोगों को, बुधवार सात जुलाई को 457 केंद्र में 46159 लोगों को, मंगलवार छह जुलाई को 767 केंद्र में 84590 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।