नेशनल हाईवे के ईई और सहायक अभियंता को विजिलेंस ने एक लाख रुपये की रिश्वतखोरी में किया रंगेहाथों गिरफ्तार
उत्तराखंड में विजिलेंस ने रिश्ववतखोरी के मामले में दो आरोपियों को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की। नेशनल हाईवे रानीखेतअल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता (ईई) महिपाल कालाकोटी और सहायक अभियंता (एई) हितेश कांडपाल को एक लाख रुपये रिश्वतखोरी में रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

डीआईजी अरुण मोहन जोशी के मार्गदर्शन में भ्र्ष्टाचारियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई में जुटी है। विजिलेंस के एसपी मुख्यालय धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि हल्द्वानी टीम ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा निवासी शिकायतकर्ता ने बार खोलने के लिए एनएच समेत अन्य विभागों से एनओसी मांगी थी। दूसरे विभागों ने एनओसी जारी कर दी थी। वहीं, एनएच के इंजीनियरों ने एनओसी लटका दी।
आरोप है कि आरोपियों ने बार संचालक से रिश्वत की मांग की। आज बार संचालक पहले से तय हुए सौदे के अनुसार एनएच के दफ्तर पहुंचा। जहां एक लाख की रिश्वत ईई को सौंपी। ईई ने यह रकम एई को सौंपी। मौके पर विजिलेंस की ट्रैप टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिशासी अभियंता का नाम महिपाल कालाकोटी और सहायक अभियंता का नाम हितेश कांडपाल है। दोनों को गिरफ्तार कर देहरादून विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपियों का घर और दफ्तर में विजिलेंस ने जरूरी फाइलें और दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रोपर्टी और बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
हरिद्वार में आबकारी इंस्पेक्टर और बाबू को किया था गिरफ्तार
विजिलेंस ने एक माह के भीतर 4 भ्र्ष्टाचारियों को जेल भेज दिया है। 22 जून को हरिद्वार में पुलिस कर्मी से चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल पर हस्ताक्षर करने वाले स्वास्थ्य विभाग के बाबू को गिरफ्तार किया। हरिद्वार में ही आबकारी इंस्पेक्टर को 35 हजार रिश्वतखोरी में गिरफ्तार किया था। आज हल्द्वानी में एनएच के दो इंजीनियर को गिरफ्तार कर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है।
सीबीआई से आगे निकली विजिलेंस
उत्तराखंड में विजिलेंस भ्राष्टाचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है। जबकि सीबीआई दो साल से सुस्त नजर आ रही है। सीबीआई में बैंक फ्रॉड के मुकदमे दर्ज होने के अलावा बड़े भ्राष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि उत्तराखंड में 40 से ज्यादा बड़े केंद्रीय संस्थान हैं। ऐसा नहीं कि इनमें भ्र्ष्टाचार हो रहा हो, लेकिन यह भी नही। कह सकते कि लोगों के काम आसानी से हो रहे होंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।