आप ने किया झुनझुने बजा कर प्रदर्शन, विधायक आवास घेरा, हुई तीखी नोकझोंक, थमाए झुनझुने

उत्तराखंड के देहरादून में कैंट विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद के नेतृत्व में बस्तियों के नियमितिकरण की मांग के साथ ही बरसात के दिनों में ऐसे इलाकों में हो रही परेशानियों को लेकर क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर के आवास का घेराव किया। प्रदर्शनकारीं झुनझुने बजा कर उनके आवास तक पहुंचे और वही झुनझुने विधायक को दिए। इस पर दोनों पक्षों में तीखी नोंकझोंक भी हुई।
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र सिंह आनंद ने नेतृत्व में अनुराग चौक पर एकत्र हुए और वे वहां से झुनझुने बजाते हुए नारेबाजी करते हुए क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर के आवास की ओर गए। रास्ते में पुलिस की ओर से जबरन उन्हे रोकने की कोशिश की गई, परंतु वे नारेबाजी करते हुए विधायक आवास तक पहुंच गए और वहीं पर धरना दे दिया।
काफी नारेबाजी के पश्चात विधायक हरबंस कपूर बाहर आए कहा कि कौन हो कहां से आये हो। इस पर जनता भड़क गई। लोगों ने कहा कि 35 सालो में आप हमें नहीं पहचानते। इस पर विधायक जी ने हाथ जोड़ कर सभी को शान्त करवाया और उन्होंने वार्ता के लिए कहा।
इस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नियमितीकरण के नाम पर बीजेपी ने जनता को झुनझुना पकड़ा कर 5 साल खराब किए। मौजूद प्रदर्शनकारियों ने सभी झुनझुने विधायक आवास पर ही उनके हाथ में दे दिए। इस पर आप कार्यकर्ताओं एवं विधायक हरबंस कपूर के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। आनंद ने कहा कि ना तो बस्तियों को मालिकाना हक मिला ना ही नदी नाले किनारे बसे लोगों की सुरक्षा ही हुई।
उन्होंने कहा कि नियमितीकरण को लेकर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने यह कहा था कि जल्द ही बस्तियों का निमीतिकरण होगा, परन्तु इतने दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की। आनन्द ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस प्रदर्शन के बाद चुप नहीं बैठेगी। यदि जल्द ही इस पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना, मुकेश सिंह, जितेंद्र बहल, जसपाल सिंह, विशाल बंसल, सुधा पटवाल, प्रवीण गुप्ता, अब्दुल जब्बार, मगरूब आलम, विनोद भट्ट, अक्षय शर्मा, कौशर मलिक, फिरदौस, जहीदा, सन्नो , सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।