बच्ची का अपहरण और दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव झाड़ी में फेंका, दो दिन बाद बरामद किया शव, आरोपी गिरफ्तार

बच्ची का शव प्रेमनगर के नजदीक रांघड़वाला के चाय बागान से बुधवार शाम बरामद कर लिया गया। आरोपी 19 साल का युवक है। वह पीड़ित परिवार का पड़ोसी है। वह नशे का आदी है व मजदूरी करता है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह ही उसने बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। शव झाड़ियों में छुपाकर वह मजदूरी करने निकल गया। पीड़ित परिवार व आरोपित मूल रूप से ग्राम-देवपुरा, जिला-बेगुसराय (बिहार) के रहने वाले हैं।
ये है मामला
कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणचौक चौकी क्षेत्र से सोमवार सुबह पांच साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गई थी। स्वजनों ने उसकी तलाश की, मगर जब वह नहीं मिली तो शाम को पुलिस को सूचना दी। अपहरण की आशंका जताई गई थी।
एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में पुलिस के साथ एसओजी को भी जांच व बच्ची की तलाश में लगाया। एसपी सिटी सरिता डोभाल खुद मौके पर डटी रहीं और आसपास पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बच्ची के पिता चंडीगढ़ में काम करते हैं। सूचना पर वह भी घर आ गए।
संदेह पर लिया गया हिरासत में
सीसीटीवी फुटेज व संदेह के आधार पर पुलिस ने युवक को मंगलवार की शाम ही हिरासत में ले लिया था। पुलिस के मुताबिक वह बच्ची को पैदल बल्लूपुर तक ले गया और वहां से प्रेमनगर रूट के विक्रम में बैठाकर रांघड़वाला ले गया। पुलिस टीमों ने उससे रातभर पूछताछ की। वह बच्ची को बेचने की बात कहकर पहले गुमराह करता रहा। रातभर पूछताछ हुई, लेकिन उसने मुंह नहीं खोला। बुधवार की सुबह उसने सिर्फ इतना बताया कि उसने बच्ची को मार दिया है। शव के बारे में उसने जानकारी नहीं दी। बड़ी मुश्किल से पुलिस उसका मुंह खुलवाने में पुलिस कामयाब हुई तो शव बरामद हो पाया।
घर से पांच किलोमीटर दूर मिला शव
बुधवार शाम पुलिस ने बच्ची का शव उसके घर से करीब पांच किमी दूर प्रेमनगर क्षेत्र के रांघड़वाला चाय बागान में सुनसान मार्ग पर झाड़ियों से बरामद किया। शव की बरामदगी के लिए डाग स्क्वाड का सहयोग लिया गया। एसएसपी डा. रावत ने बताया कि पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहने वाले युवक चुनचुन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।