डब्ल्यूटीसी फाइनलः जानिए आज के मौसम का हाल, मैच की संभावनाएं, कोहली से इस रिकॉर्ड की उम्मीद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बारिश और खराब रोशनी के चलते क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर रहा है। हालांकि एक दिन रिजर्व रखा गया है।
बारिश और खराब रोशनी से बार बार खलल
18 जून को मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे दिन 19 जून को खराब रोशनी के कारण 12 ओवर पहले ही मैच को रोकना पड़ा था। साउथैम्पटन में मौसम लगातार बदलता जा रहा है। दूसरे दिन 64.4 ओवर का ही खेल हो पाया था। जिस समय खेल खत्म होनी की घोषणा हुई उस समय क्रीज पर विराट कोहली 44 रन और अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों ने मिलकर भारत की पारी को संभाल लिया है।
मैच की स्थिति
इससे पहले अच्छी शुरूआत के बाद भारत के 3 विकेट गिर गए। रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटे। रोहित शर्मा 34, शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा महज 8 रन की पारी ही खेल पाए। इस समय खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन का खेल खत्म किया गया उस समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 146 रन था।
आज के मौसम का हाल
एक्यू वेदर की रिपोर्ट के रविवार के दिन बारिश हो सकती है। यानि तीसरे दिन भी खेल को रोका जा सकता है। दोपहर 1 बजे से बाद से साउथैंम्प्टन में बारिश होने के आसार हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति मैच खेलने के लायक है। रविवार को पूरे दिन आसमान में बादलों को डेरा जमा रहेगा। ऐसे में खराब रोशनी की समस्या भी हो सकती है। हो सकता है अंपायर्स खराब रोशनी के कारण मैच को रोके और थोड़े-थोड़े समय के बाद मैच को फिर से शुरू किया जाए। वैसे, आईसीसी ने एक रिजर्व डे रखा है। यानि जितने ओवर्स के मैच बारिश के कारण या खराब रोशनी के कारण नहीं हो पाए हैं उतने ओवर को रिजर्व डे में पूरा किया जा सकता है।
तीसरे दिन हो सकते हैं 98 ओवर्स, कोहली से इस रिकॉर्ड की उम्मीद
सबकुछ ठीक रहा तो तीसरे दिन कुल 98 ओवर्स कम से कम फेंके जाने तय है। मौसम अच्छा रहने के बाद ही मैच के समय को बढ़ाया जा सकता है। वहीं, भारत के कप्तान विराट कोहली यदि एक शतक जमाने में सफल रहते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बतौर कप्तान बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस समय कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 41 शतक लगा चुके हैं और रिकी पोंटिंग की बराबरी पर हैं। वैसे, कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली का कप्तान के तौर पर यह 61वां टेस्ट मैच है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।