कई दिनों से गायब थी वृद्धा, ग्रामीणों ने खेत में तलाशा तो मिट्टी से दुर्गंध आने पर खुला हत्या का राज
उत्तराखंड में टिहरी जिले के एक गांव में 75 वर्षीय कई दिनों से जब लोगों को नजर नहीं आई तो ग्रामीणों ने आसपास उसकी तलाश की। खेत में उठती दुर्गंध पर ग्रामीण मौके पर गए तो देखा कि उसकी लाश मिट्टी और पत्थरों से दबाई हुई है।

मामला टिहरी जिले में हिंडोलाखाल क्षेत्र का है। घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला का शव कुछ दिन पुराना है और बुरी तरह से सड़ चुका है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र के कफलना गांव निवासी 75 वर्षीय महिला भाना देवी अपने घर में अकेली रहती थी। महिला की दोनों बेटियों की शादी हो गई है।
पिछले कई दिनों से वृद्धा गायब थी। उसके न दिखाई देने के कारण बीती शाम ग्रामीणों ने उसकी खोज की तो गांव के पास ही खेत में मिट्टी और पत्थर में दबा महिला का शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हिंडोलाखाल थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
बहुत दुखद