सुरेश दुसेजा बने लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष, धस्माना ने करवाया कार्यभार ग्रहण
देहरादून में सबसे पुराने मोहल्लों में शुमार करनपुर के लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के नव निर्वाचित प्रधानसुरेश दुसेजा को विधिवत पूजा अर्चना व मन्त्रोंचार के साथ पदग्रहण करवाया गया।
इस अवसर पर श्री धस्माना ने श्री दुसेजा व अन्य कार्यकारणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए उनसे धार्मिक आयोजनों के बेहतरीन प्रबंधन व मंदिर के विकास कार्य ठीक से सम्पादित करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सतीश दुसेजा, सुभाष वासुदेव, आरके बहल, अशोक चंदन, जनक राज आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।