उत्तराखंड में कोरोना से 24 घंटे में 23 मौत+12 पुरानी मौत=35, ब्लैक फंगस के कुल मरीजों का आंकड़ा 299 पहुंचा, मृत्यु दर 2.01 फीसद

कुल एक्टिव केस 16125
उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 16125 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 175 से घटकर 161 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब आठ जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं।
टीकाकरण की गति बढ़ी
अब तक उत्तराखंड में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार सात मई को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो रविवार छह जून को 321 केंद्रों में 31185 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। शनिवार पांच जून को 407 केंद्र में 34497 लोगों को, शुक्रवार चार जून को 354 केंद्रों में 24941 लोगों को, गुरुवार तीन जून को 312 केंद्रों में 14506 लोगों को, बुधवार दो जून को 282 केंद्र में 12224 लोगों को, मंगलवार एक जून को 316 केंद्रों में 15648 लोगों को, सोमवार 31 मई को 353 केंद्रों में 15203 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे। टीकाकरण की शुरूआत में चालीस हजार से लेकर 70 हजार के बीच टीके लगाए जा रहे थे। ऐसे में ये संख्या कम है। वहीं, निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में नौ सौ रुपये देकर टीके लगाए जा रहे हैं। वहीं 18 साल से 44 साल वालों को टीकाकरण के स्लाट निजी अस्पतालों में ही मिल रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में अभी स्लाट नहीं दर्शाए जा रहे हैं।
सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले
उत्तराखंड में रविवार छह जून को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 121, नैनीताल में 25, हरिद्वार में 67, उधमसिंह नगर में 23, चमोली में 54, बागेश्वर में 6, रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा में 7, पिथौरागढ़ में 61, पौड़ी में 20, टिहरी में 29, उत्तरकाशी में 23, चंपावत में 4 नए संक्रमित मिले।
अब तक कुल 6699 मौत
उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 334027 हो गई है। इनमें से 305239 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6699 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.01 फीसद पहुंच गई है। वहीं, रिकवरी 91.38 फीसद है। वहीं, ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 299 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 47 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
पिछले सात दिन के आंकड़े
उत्तराखंड में शनिवार पांच जून को 619 लोग कोरोना से नए संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 16 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित, गुरुवार तीन जून को 589 कोरोना के नए संक्रमित, बुधवार दो जून को 1003 नए संक्रमित, मंगलवार एक जून को 981 कोरोना के नए संक्रमित, सोमवार 31 मई को 1156 नए संक्रमित, रविवार 30 मई को 1226 नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।
161 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 161 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। संक्रमितों के लिहाज से ये संख्या घटती बढ़ती रहती है। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।