राज्य में सभी लोगों को लगाई जाए कोरोना की फ्री वैक्सीन, सीपीएम ने सीएम को भेजा ज्ञापन
सीपीएम ने हर व्यक्ति को निशुल्क टीका लगाने की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय देहरादून पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उप उपजिलाधिकारी प्रेम भारती को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने टीकाकरण में हो रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग के साथ ही सभी को निशुल्क टीका लगाने की आवश्यकता जताई।
उन्होंने कहा कि टीके के व्यवसायीकरण तथा राजनीतिकरण पर अविलंब रोक लगायी जाए। टीका केवल स्वास्थ्य विभाग या उनकी ओर से अधिकृत लोगों की ओर से ही लगाने की व्यवस्था की मांग की गई। कहा गया कि निजी अस्पताल मनमानी रकम वसूल रहे हैं। आम व्यक्ति इसे चुकाने की स्थिति में नहीं है। गया गया है कि केन्द्रों पर टीका न होने से अधिकांश केंद्र बंद हैं, वहीं भाजपा के बैनर तले हरदिन टीके लग रहे हैं। जो मिलीभगति का परिणाम है।
इस दौरान सीपीएम के राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह सजवाण, राजेन्द्र पुरोहित, शिवप्रसाद देवली, कमरूद्दीन, लेखराज, अनन्त आकाश, नितिन मलेठा, भगवन्त पयाल, सतीश धौलाखण्डी, कमलेश खन्तवाल आदि ज्ञापन देने वालों में शामिल थे।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।