भारत में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू, 100 बच्चे करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन

भारत में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि घरेलू वैक्सीन का परीक्षण हो रहा है। इससे ट्रायल सफल रहने के बाद टीका जल्द तैयार होने में भी कामयाबी मिलेगी। पटना एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हुआ। अब तक 3 बच्चे इस वैक्सीन ट्रायल में शामिल हो चुके हैं।
पटना एम्स के कोविड प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि 12 से 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों पर यह परीक्षण मंगलवार से शुरू किया गया। पहले दिन कल तीन बच्चों को इसका इंजेक्शन दिया गया है। इंजेक्शन लगाए जाने के बाद ये तीनों बच्चे स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि अगले एक महीने में 525 बच्चों पर इस तरह का ट्रायल किया जाना है। इनमें से करीब 100 बच्चों (वालंटियर) ने अब तक रजिस्ट्रेशन कराया है।
उन्होंने बताया कि इनकी स्क्रीनिंग के बाद चुने गए तीन बच्चों पर ट्रायल किया गया। दूसरे चरण में बच्चों पर वैक्सीन का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखने पर तीसरे चरण के तहत टीके की खुराक दी जाएगी और उसके प्रभावी पाए जाने पर टीके को अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा।
माना जा रहा है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए कहर हो सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देश के कई बड़े नेताओं ने बच्चों के लिए तुरंत कोविड वैक्सीन की उपलब्धता की अपील की है। ताकि कोरोना की तीसरी लहर से उन्हें बचाया जा सके। अमेरिका, कनाडा समेत कई देशों ने 16 साल से अधिक उम्र के लिए वैक्सीन को हरी झंडी दिखा दी है, लेकिन अभी ज्यादा छोटे बच्चों के लिए टीके पर दुनिया भर में ट्रायल ही चल रहे हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।