आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने लगाया आरोप-पूर्व सीएम के स्टीकर से कोरोना किट का वितरण हुआ धीमा

उत्तराखंड में होम आइसोलेशन किए गए लोगों को कोरोना किट की समय से आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसा आरोप आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड प्रवक्ता रजिया बेग ने लगाया है। उन्होंने कहा कि किट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की फोटो लगी है और स्वास्थ्य महकमा किट खोलकर फोटो वाले स्टीकर को हटाने में जुटा है। ऐसे में कोरोना पीड़ित होम आइसोलेट हुए लोगों को समय से किट तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।
पूरे देश समेत उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए आप पार्टी ने इस पर गहरी चिंता जताई है। उत्तराखंड में आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि सरकार कोरोना का इलाज मुहैया कराने में पूरी तरह असफल नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जगह नही है, जिस वजह से कई लोग अने घरों पर ही होम आइसोलेट हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनको दवाइयां तक मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। स्वास्थय विभाग के पास जो किट उपलब्ध है, उसमें पूर्व मुख्यमंत्री का स्टीकर लगा हुआ है। सिर्फ स्टीकर की वजह से दवाइयां सप्लाई नहीं की जा रही हैं। जो काफी शर्मनाक है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि बीते साल से अभी तक लोग कोरोना काल की वजह से आर्थिक रुप से काफी कमजोर हो चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार अभी तक इस पर बिल्कुल भी गंभीर नजर नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि मौतों का आंकड़ा रोज बढ रहा है। अस्पतालों में रोज मौतें हो रही हैं, लेकिन उपचार के नाम पर सरकार कुछ भी ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर राज्य सरकार सभी को इलाज दिलाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ प्राईवेट लेबों में टेस्टिंग के नाम पर कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि लोगों को दवाइयां ,ऑक्सीजन नही मिल रही है। बाजारों में हर जगह रेमडेवेसिर इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है लेकिन सरकार इस जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने में नाकाम है। उन्होंने सरकार से । उन्होंने कहा सरकार को इस समय जनता के प्रति और सजग होकर काम करना चाहिए ताकि जनता को विश्वास हो सके कि इस महामारी में सरकार उनके साथ खड़ी है ।
उन्होंने कहा, अगर सरकार इस मुश्किल हालातों में भी इस महामारी को लेकर गंभीर नहीं हुई तो हालात और भी ज्यादा बद्तर हो जांऐगे जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सिर्फ राज्य सरकार की होगी। आप पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि फौरन टेस्टिंग बढाते हुए दवाइयों की सप्लाई बढाई जाए और जेा लोग इस दौरान कालाबाजारी कर रहे हैं उनपर कड़ी से कडी कार्रवाई करे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।