फेसबुक पर आई खूबसूरत लड़की की रिक्वेस्ट, चला चेटिंग का सिलसिला, युवती ने बनाई अश्लील वीडियो, कर रही ब्लैकमेल

फेसबुक पर लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना और उसकी बातों में आना युवक के लिए अब जी का जंजाल बन गया। युवती ने पहले उसे जाल में फंसाया। वीडियों में उसे अश्लीलता पर मजबूर किया। अब वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। ऐसी की शिकायत लेकर युवक कोतवाली पहुंचा। युवती का साहस तो देखो, पुलिस के शिकायत करने के बाद भी युवती फर्जी सीबीआइ अधिकारी बनकर फोन कर रही और धमका रही है। ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसके बावजूद जागरूकता की कमी के चलते लोग शिकार हो रहे हैं।
पहले आई फ्रेंड रिक्वेस्ट
मामला उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी के रामपुर रोड निवासी एक युवक का है। युवक को एक खूबसूरत सी फोटो प्रोफाइल वाली लड़की की फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने इसे स्वीकार कर लिया। फिर लड़की की ओर से मैसेंजर में हाय का मैसेज आया। बस क्या था, बगैर सोचे समझे युवक का दिल सातवें आसमान में उछलने लगा। वह उसके मैसेज का जवाब देने लगा।
फिर फंसाया जाल में
धीरे धीरे मैसेज अश्लीलता की हद को पार करने लगे। इसके बाद युवती ने उससे वीडियो काल करने शुरू कर दी। वीडियो कॉल पर ही उसने युवक को अश्लील हरकतों के लिए मनाया। युवक जाल में फंसता चला गया और युवती उसकी वीडियो बनाती रही। रिकॉर्डिंग में उसने खुद को नहीं दर्शाया। उसने अपना चेहरा सामने नहीं आने दिया।
अब कर रही ब्लैकमेल
अब युवती बार बार युवक को कॉल कर पैसों की मांग कर रही है। साथ ही उसे वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रही है। इस पर युवक शिकायत लेकर कोतवाली पहुंचा। इसके बावजूद युवती फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर उसे निरंतर धमका रही है। कोतवाली में भी जब उसका फोन आया तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने जब कॉलर के बारे में पूछा तो वह उनसे भी अजीबोगरीब बातें करने लगी। उल्टे पुलिस को ही एफआईआर दर्ज करने की धमकी देने लगी। सख्ती दिखाने पर उसने फोन काट दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
ये रखें सावधानियां
-फेसबुक यूजर्स के लिए सुझाव हैं कि अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें।
-फ्रेंड रिक्वेट को स्वीकार करने के लिए पहले उक्त व्यक्ति की प्रोफाइल को चेक कर लें।
-यदि कोई मैसेज भेजता है तो ये न समझें कि वह लड़की ही है, ये बात लड़कियों के लिए उलट होगी। क्योंकि ऐसे फेक आइडी बनाकर फंसाते हैं।
-मैसेज या वीडियो कॉल में अपनी मर्यादा में रहें।
-यदि आपको शक है कि ये फेक आइडी है तो उसे ब्लॉक कर दें।
-यदि कोई आपसे पैसों की डिमांड करता है या कोई मजबूरी बताता है तो झांसे में ना आएं।
-फोन काल में कोई लड़की की आवाज में बात करता है तो ये ना समझे की वो लड़की ही है। क्योंकि आवाज बदलकर भी बात की जा सकती है।
-फोन पर, चेटिंग के दौरान कभी अपने बैंक खातों से संबंधित जानकारी किसी को शेयर न करें।




 


 
                 
                 
                 
                 
                 
                