पहले दोस्ती, फिर दुष्कर्म के बाद कराया गर्भपात, शादी के बाद पत्नी को अकेला छोड़कर हुआ फरार
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर निवासी एक युवती से ऐसा घटा कि वह कथित पति के खिलाफ शिकायत महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष से की। युवती ने आरोप लगाए कि युवक ने पहले दोस्ती की।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रामनगर निवासी एक युवती से ऐसा घटा कि वह कथित पति के खिलाफ शिकायत महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष से की। युवती ने आरोप लगाए कि युवक ने पहले दोस्ती की। फिर शारीरिक संबंध बनाकर उसे गर्भवती कर दिया। इसके बाद गर्भपात कराया और सोनीपत ले जाकर उससे शादी कर ली। वहीं दोनों रहने लगे। इस बीच कथित पति उसे छोड़कर फरार हो गया।
रामनगर में रहने वाली युवती महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के पास पहुंची और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। युवती ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी दोस्ती गांव के ही एक युवक से पढ़ाई के दौरान हुई थी। आरोप लगाया कि युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह गर्भवती हो गई। जब उसने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने पहले गर्भपात कराने को कहा। गर्भपात कराने के बाद युवक शादी से मुकर गया। वह युवक के साथ शादी करने के लिए अड़ी रही तो वह उसे हरियाणा सोनीपत ले गया। उसने दावा किया कि पांच मार्च को सोनीपत में युवक ने उससे शादी कर ली।
इसके बाद वह अपने स्वजनों को शादी के लिए मनाने जाने की बात कहकर रामनगर आ गया। युवक के वापस नहीं आने पर वह खुद रामनगर आकर युवक के घर पहुंची। आरोप है कि युवक के घरवालों ने जातिसूचक गालीगलौज व धमकी देते हुए उसे धक्का देकर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी शिकायत नहीं मिली है। जैसे ही लिखित शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।