सरकार की कर्मचारियों और शिक्षकों को चेतावनी, हड़ताल की तो कटेगा वेतन

अभी तक शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी संगठन सरकार को धमकी देते नजर आते थे, लेकिन अब उत्तराखंड में उल्टा होने लगा है। सरकार ने चेतावनी दी कि यदि अब कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी हड़ताल करते हैं तो उनका वेतन काटा जाएगा। इस संबंध में उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ ही कोषागार आदि को आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया कि है कि विभिन्न कर्मचारी संगठनों की ओर से अपनी मांगों के सम्बन्ध में प्रायः हडताल व कार्य बहिष्कार किए जाते हैं। इससे एक ओर जन सामान्य को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं शासन द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब होता है। कर्मचारियों की हड़ताल राज्य कर्मचारी
आचरण नियमावली के अन्तर्गत प्रतिबन्धित है। इस संबंध में समय समय पर किए गए शासनादेश का मुख्य सचिव ने हवाला दिया। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई कर्मचारी हड़ताल, कार्य बहिष्कार आदि के लिए अवकाश लेता है तो उसको अनुपस्थित मानते हुए हड़ताल की अवधि का वेतन न दिया जाए। साथ ही इस आदेश का कढ़ाई से पालन करने को कहा गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।