होली के दिन बादलों से घिरा उत्तराखंड, आज का है यलो अलर्ट, इन हिस्सों पर हो सकती है बारिश, बिजली गिरने की संभावना
बगैर धूप के होली का मजा किरकिरा होने वाला है। इस बार वैसे भी कोरोना के लिहाज से पानी की होली और धमाचौकड़ी मचाने से परहेज करें। वहीं, उत्तराखंड में भी मौसम कुछ अच्छा नहीं है। सुबह से ही देहरादून सहित अधिकांश हिस्सों में बादल घिरे हैं। कहीं कहीं हल्के बादलों के बीच धूप के दर्शन भी हो रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड के पांच जिलों में हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में आज गर्जन के साथ हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। तीन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। कल 30 मार्च से एक अप्रैल तक पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज के दिन यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।