होली पर उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 366 मिले नए संक्रमित, 42 हुए स्वस्थ, देहरादून में बनाए दो कंटेनमेंट जोन
जिस लापरवाही से लोग कोरोना को नजरअंदाज कर रहे हैं, उसी गति से कोरोना का फिर से हमला शुरू हो गया है। होली के नाम पर कुछ दिन पहले से ही बगैर मास्क के होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में सभी राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में होड़ मची है। इससे कोरोना ने भी कहर मचाना आरंभ कर दिया है। रविवार 28 मार्च को उत्तराखंड में 366 नए कोरोना संक्रमित मिले। 42 लोग स्वस्थ हुए। राहत की बात ये रही कि किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 1660 हो गए हैं। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 99881 हो गई है। इनमें से 95025 लोग स्वस्थ हुए। 1709 की अब तक मौत हो चुकी है। आज भी देहरादून में सर्वाधिक 167 और हरिद्वार में 59 संक्रमित मिले। टिहरी गढ़वाल में भी 54 नए संक्रमित पाए गए।
देहरादून में बनाए दो कंटेनमेंट जोन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून के दो क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने के आदेश जारी किए। इनमें एक नगर निगम देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू कालोनी के एक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया है।
यहां लॉकडाउन रहेगा। स्थानीय लोग अपने घरों पर ही रहेंगे। इस क्षेत्र में सभी दुकाने, प्रतिष्ठान कार्यालय, बैंक इत्यादि पूर्णतः बन्द रहेंगे। परिवार के मात्र एक सदस्य को दैनिक आवश्यकता की सामग्री लेने के लिए घर के निकट सरकारी मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति होगी। इसी तरह नगर निगम, ऋषिकेश के अंतर्गत गुमानीवाला में गली नम्बर आठ के आसपास के क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।